Rahu Ketu Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों के गोचर का विशेष महत्व है. इन परिवर्तनों के आधार पर भविष्‍य की गणनाएं की जाती हैं. ज्‍योतिष शास्‍त्र में शनि के बाद सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह राहु और केतु हैं. राहु-केतु वक्री चाल चलते हैं और डेढ़ साल में राशि परिवर्तन करते हैं. साथ ही राहु केतु साथ ही राशि परिवर्तन करते हैं. 30 अक्‍टूबर को राहु केतु गोचर करके राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. राहु गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं और केतु कन्‍या राशि में प्रवेश करेंगे. इन दोनों छाया ग्रहों का गोचर लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालेगा. चूंकि यह ग्रह आमतौर पर कष्‍ट देने वाले ग्रह माने जाते हैं इसलिए इनको लेकर डर की भावना रहती है. जिन लोगों को राहु केतु अशुभ फल दें, उनका जीवन तबाह हो जाता है. ऐसे में राहु केतु दोष के निवारण के काम कर लेने चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशियों के लिए अशुभ है राहु केतु गोचर 


राहु-केतु के गोचर से मेष, कन्या, मकर और मीन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इन राशि वालों को राहु-केतु का गोचर बुद्धि भ्रमित करने वाला साबित हो सकता है. साथ ही काम में बाधाएं, आर्थिक, शारीरिक और मानसिक कष्‍ट भी झेलने पड़ सकते हैं. अचानक से कोई हानि हो सकती है. लिहाजा राहु केतु के दुष्‍प्रभाव से बचने के उपाय कर लें. 


राहु-केतु दोष से बचने के उपाय 


कुंडली में राहु केतु दोष हो तो इससे बचने के उपाय कर लेने चाहिए. इसके लिए विशेषज्ञ से भी सलाह लेना उचित रहेगा. इसके अलावा भी कुछ उपाय करना जातक को राहत देगा. 


- राहु दोष के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए नीले रंग के कपड़े और केतु दोष होने पर गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ फल देता है. 
- रुद्राक्ष की माला से पंचमुखी शिवजी के सामने बैठकर 'ऊं नम: शिवाय' मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. शिव जी की कृपा राहु-केतु का दुष्प्रभाव कम करेगी. 
- राहु केतु ग्रह की शांति के लिए घर पर भगवान श्रीकृष्ण की ऐसी तस्वीर रखें, जिसमें वे शेषनाग के ऊपर नृत्य कर रहे हों. साथ ही रोजाना इस तस्वीर की पूजा करें और 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. 
- राहु दोष की शांति के लिए ज्‍योतिषाचार्य की सलाह लेकर गोमेद रत्‍न धारण किया जा सकता है. गोमेद रत्न को शनिवार के दिन धारण करना चाहिए.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)