मंदिर में जलाएं दीपक- ज्योतिषीयों का कहना है कि सुबह शाम घर में दीपक जलाने से नकारात्मकता और बुरी शक्तियां घर पर वास नहीं करती. सुबह-शाम घर में पूजा-पाठ करें, दीपक जलाएं. रविवार के दिन गूलर के पेड़ की जड़ लाकर उसकी विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को कभी पैसों की कमी नहीं होती. जड़ की पूजा करने के बाद उसे तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रख दें.
सुबह कुल्ला करें- धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि सुबह उठकर कुल्ला, ब्रश या दातुन आदि करने से अशुभता का नाश होता है. ज्योतिष अनुसार सुबह कुल्ला करने के बाद ही किसी खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए. साथ ही, बिना स्नान किए धार्मिक पुस्तक और मूर्ति आदि को छूना भी अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में बरकत कम होने लगती है.
खाने के समय दिशा का रखें ध्यान- ज्योतिष शास्त्र और वास्तु में कुछ कार्य अगर दिशा देखकर किए जाएं, तो शुभ होता है. ऐसे ही खाना खाने को लेकर भी कुछ बातें कही गई हैं. खाना खाते समय व्यक्ति का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. मान्यता है कि पूर्व दिशा की ओर भोजन करने से व्यक्ति का जीवन सुखी होता है. खाना कभी भी जूते-चप्पल पहन कर न खाएं.साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि खाने का कभी अनादर न करें. और जिसके कारण आपको भोजन मिल रहा है, उनका धन्यवाद करना न भूलें.
गंगाजल का पूरे घर में छिड़काव- घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति की तरक्की में बाधा बनती है. ऐसे में घर के ईशान कोण में गंगाजल का छिड़काव करने से निगेटिव एनर्जी को खत्म किया जा सकता है. साथ ही, घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. व्यक्ति को उसकी मेहनत का फल मिलने लगते हैं. इसलिए इसे अपने रूटीन में शामिल कर लें.
जल में सूखे फूलों को प्रवाहित करना- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूजा घर में चढ़ाए फूलों को पूजा के कुछ देर बाद ही हटा देना चाहिए. कहते हैं कि अगर इन्हें समय से न हटाया जाए, तो इनमें बुरी शक्तियां घर कर लेती हैं. ऐसे में इन सूखे फूलों को बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए. अगर ऐसी कोी जगह न हो तो गड्ढा खोदकर मिट्टी में भी दबाया जा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़