ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और शनि देव की पूजा के बाद काले तिल, कंबल, शनि चालीसा आदि का दान करना शुभ रहेगा. कुंभ राशि के लोग आज सूर्य पूजा के बाद कंबल, काले कपड़े, काला तिल आदि दान करें. और मीन राशि के जातक सूर्य देव की पूजा के बाद पीले कपड़े, गीता या विष्णु सहस्रनाम की पुस्तक, पीतल आदि का दान करें.
मकर संक्रांति पर सुगंधित पदार्थ इत्र, सफेद वस्त्र और शुक्र से जुड़ी वस्तुओं का दान करना शुभ फलदायी है. वहीं, वृश्चिक राशि के जातक लाल वस्त्र, लाल फूल, मसूर की दाल, लाल मूंगा आदि का दान कर सकते हैं. इन चीजों का दान शुभ फल प्रदान करेगा. धनु राशि वाले इस दिन पीले कपड़े, पीतल, सोना, हल्दी या कोई धार्मिक पुस्तक का दान करें.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा के बाद चावल, चांदी, सफेद वस्त्र, दूध आदि का दान करें. वहीं, सिंह राशि के जातक पूजा के बाद गरीबों को गेहूं, नारंगी वस्त्र, गुड़, सूर्य चालीसा, लाल चंदन, लाल फूल आदि का दान करें. इसके अलावा, कन्या राशि के जातक भी सूर्य आराधना के बाद हरे फल, हरी सब्जियां, हरे वस्त्र, कांसे के बर्तन आदि का दान करें. शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
मकर संक्रांति के दिन मेष राशि के जातक स्नान और सूर्य पूजा के बाद मसूर की दाल, लाल कपड़ा, तांबा, लाल फूल आदि का दान करें. वहीं, वृष राशि के जातक आज के दिन चावल, दूध, सफेद कपड़े, चांदी आदि का दान करें. मिथुन के अलावा मकर संक्रांति के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. इस दिन किसी गरीब ब्राह्मण को हरे वस्त्र, हरी मूंग, हरी सब्जियां आदि का दान करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़