वास्तु शास्त्र और वैदिक ज्योतिष में कई ऐसे पौधों के बारे में वर्णन मिलता है, जो काफी शुभ माने जाते हैं. ये किसी न किसी भगवान के प्रिय होते हैं या इनमें किसी न किसी देवी-देवताओं का वास होता है. आज एक ऐसे ही पौधे शमी की बात करेंगे.
शनि देव को शमी का पौधा काफी प्रिय है. इसको घर में लगाकर पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
शमी की पूजा करने से आपके जीवन से कई तरह की परेशानियां दूर होती हैं. शमी के पौधे में शनि देव का वास माना जाता है.
इस पौधे से संपन्नता और विजय की प्राप्ति होती है. ये सारे गुण शनि के अंदर पाए जाते हैं. शमी के पौधे में पाप खत्म करने की शक्ति होती है और हर तरह की नकारात्मक शक्तियां और तंत्र-मंत्र की बाधा नष्ट होती है.
शमी का पौधा जितना घना होता जाता है, घर में उतनी ही समृद्धि आती जाती है. इससे शनि की दशा, ढैया या साढ़ेसाती से राहत मिलती है.
शमी की लकड़ी को काले धागे में लपटेकर धारण करने से कुंडली में शनि की खराब दशा से मुक्ति मिलती है और दुर्घटना या सेहत खराब होने की आशंका दूर होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़