परिवार में कलह और कलेश को दूर करने और शांति बनाए रखने के लिए घर में गुड़हल का फूल लगाया जाता है. घर के आंगन में गुड़हल का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. और सुख-शांति बनी रहती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में गुड़हल का फूल लगाने से मंगल दोष से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं, इस पौधे को सही दिशा में लगाने से व्यक्ति के विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है.
वास्तु जानकारों का कहना है कि नौकरी और कारोबार में व्यक्ति के मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तो गुड़हल के फूल का उपाय आपके लिए बेहद शुभफलदायी हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह उठकर सूर्य देव को अर्घ्य देते समय गुड़हल का फूल डालकर अर्घ्य दें. इससे नौकरी और कारोबार में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. व्यक्ति के तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.
हिंदू शास्त्रों के अनुसार गुड़हल का फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल अर्पित करने से वे जल्द प्रसन्न हो जाती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है. वहीं, अगर इस पौधे को घर में सही दिशा में लगा लिया जाए, तो इससे मां लक्ष्मी का घर में वास होता है. और घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में गुड़हल का फूल लगाने से व्यक्ति का सूर्य मजबूत होता है. इसे घर की पूर्व दिशा में लगाने से विशेष लाभ होता है. घर में लगा गुड़हल का पौधा धन प्रवाह को तेज करता है. साथ ही, व्यक्ति को करियर-कारोबार में तेजी से तरक्की मिलती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़