Advertisement
trendingPhotos1353946
photoDetails1hindi

Vastu Tips: मां लक्ष्मी के आगमन के सभी रास्ते खोलती हैं घर में रखीं ये मूर्तियां, यकीन न हो तो खुद आजमा कर देखें!

Auspicious Idol For Home: वास्तु शास्त्र में बहुत सी ऐसी मूर्तियों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में रखना शुभ माना जाता है. इन मूर्तियों को घर में अगर सही जगह पर रख लिया जाए, तो सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं. साथ ही, आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है. 

 

1/4

कछुआ- वास्तु जानकारों के अनुसार कुछ मूर्तियां ऐसी होती हैं, जो व्यक्ति का नसीब बदल देती हैं इन मूर्तियों को लकी चार्म भी कहा जाता है. इन्हीं में शामिल है कछुए की मूर्ति. मान्यता है कि इन्हें घर में रखने से कभी भी व्यक्ति को धन-वैभव की कमी नहीं होती. इसे अगर ड्राइंग रूम में रखा जाए तो ये विशेष रूप से लाभकारी होती है. 

 

2/4

सिल्वर हाथी- वास्तु शास्त्र में बहुत ही ऐसी चीजें हैं, जो घर को सजाने-संवराने के साथ-साथ परिवार के लिए लाभकारी भी होती हैं. इन्हीं में से एक हैं हाथी या फिर सिल्वर हाथी. इन्हें घर में रखने से मां लक्ष्मी का वास होता है. इन्हें घर में रखने से व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है. साथ ही, बता दें कि चांदी या पीतल के हाथी को घर में रखना शुभ फलदायी माना गया है. 

 

3/4

मछली- मछली को लेकर भी वास्तु में कई मान्यताएं. वास्तु के अनुसार व्यक्ति को घर में चांदी या पीतल की मछली रखने की सलाह दी जाती है. इसे घर में रखने से घर में उन्नति होती है. इसे रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि मछली का मुंह ईशान कोण की तरफ होना चाहिए. इससे घर में शांति का माहौल रहता है. खुशियां आती हैं और धन की कमी नहीं होती. 

 

4/4

हंस की मूर्तियां- घर में हंस की मूर्ति सकारात्मकता लाती है. इसे घर में रखने से आर्थिक लाभ होता है. इतना ही नहीं. दांपत्य जीवन केलिए भी इसे शुभ माना गया है. कुछ वास्तु जानकार इसे बैडरूम में रखने की सलाह देते हैं. कहते हैं हंस का जोड़ा बैडरूम में रखने से पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहता है. साथ ही, इसे घर में रखने से सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं. और व्यक्ति के तरक्की के रास्ते खुलते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़