Shani Vakri: इन 3 राशि वालों को क्रोध पर रखना होगा कंट्रोल, वक्री शनि सेहत पर डालेंगे असर
Advertisement
trendingNow11768348

Shani Vakri: इन 3 राशि वालों को क्रोध पर रखना होगा कंट्रोल, वक्री शनि सेहत पर डालेंगे असर

Shani Vakri 2023: जून में वक्री हुए शनि अब इस अवस्था में नवंबर तक रहेंगे. शनि देव को कुछ कार्यों को करने से सख्त नफरत है. ऐसे में इन 3 राशियों को सावधानी बरतने की जरूरत है, वरना शनि की उल्टी चाल सेहत में नकारात्मक असर डाल सकती है.

VAKRI SHANI

Shani Vakri 2023 Effects: वक्री हो चुके शनि देव कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों से कहना चाहते हैं कि क्रोध करना अच्छी बात नहीं है. अत्यधिक क्रोध करने से आपकी सेहत ही खराब होगी और सेहत बिगड़ने से मानसिक, आर्थिक और शारीरिक हर तरह के नुकसान आपको झेलने होंगे. यह एहतियात आपको 4 नवंबर को दोपहर 12:32 बजे तक बनाए रखनी होगी, क्योंकि उस समय तक शनि वक्री अवस्था में ही रहेंगे.   

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को अपनी सेहत पर खास ध्यान रखना होगा, वैसे इस बीच आपकी सेहत कुछ ठीक ही रहेगी, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप अपने स्वास्थ्य से ही खिलवाड़ करने लगें. यदि अल्कोहल या इस तरह के किसी नशे का सेवन करते हैं तो उसे तुरंत ही छोड़ दें, नहीं तो इन चीजों का सेवन आपकी सेहत को बिगाड़ देगा. वैसे भी नशा करना शनि देव को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. 

सिंह राशि

सिंह राशि वाले के लिए जी तोड़ मेहनत करते हुए कर्मठ रहना अच्छी बात है, लेकिन परिश्रम करने के साथ ही खानपान का ध्यान भी आपको ही रखना होगा. उठने बैठने लेटने आदि के तरीके यदि गलत हैं और शरीर में इसको लेकर किसी तरह की दिक्कतें हो रही हैं तो सावधान हो जाना चाहिए. आपके लिए नियमित रूप से व्यायाम योग करना अति आवश्यक है. यदि समस्या अधिक हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना फिटनेस पर फोकस करने वाला है. अभी तक सेहत के बारे में ज्ञान होने के बाद भी व्यस्तता या लापरवाही के कारण फोकस नहीं हो पा रहा था अब फिटनेस पर बहुत ध्यान देना होगा. शनिदेव चाहते हैं कि नियमित रूप से आपको व्यायाम करना चाहिए. 

Trending news