4 राशि वालों के शुरू होंगे अच्‍छे दिन! शुक्र देंगे तगड़ा धन, घर में बरसेगा पैसा
Advertisement
trendingNow11787422

4 राशि वालों के शुरू होंगे अच्‍छे दिन! शुक्र देंगे तगड़ा धन, घर में बरसेगा पैसा

Shukra Vakri 2023 in kark: शुक्र ग्रह जीवन में सुख-समृद्धि, विलासिता, प्रेम और सौंदर्य देते हैं. इसलिए शुक्र की चाल में बदलाव लोगों के सुख, धन, लव लाइफ पर बड़ा असर डालती हैं. शुक्र जुलाई में वक्री हो रहे हैं. 

4 राशि वालों के शुरू होंगे अच्‍छे दिन! शुक्र देंगे तगड़ा धन, घर में बरसेगा पैसा

Shukra ki Vakri Chaal 2023 in Kark: ज्‍योतिष शास्‍त्र में शुक्र को धन-समृद्धि, सौंदर्य, रोमांस, प्रेम का कारक कहा गया है. यदि कुंडली में शुक्र शुभ हो तो जातक राजा जैसा जीवन जीता है. इतना ही नहीं शुक्र की महादशा तो दुनिया के सारे सुख दे देती है. इस समय शुक्र कर्क राशि में हैं और 23 जुलाई 2023 से वक्री चाल चलेंगे. शुक्र 7 अगस्‍त 2023 तक वक्री रहेंगे. शुक्र की उल्‍टी चाल का असर सभी 12 राशि वालों पर होगा. साथ ही 4 राशि वालों के लिए तो शुक्र बेहद शुभ फल देंगे. इन लोगों को खूब पैसा, ऐश्‍वर्य, प्रेम और सुख मिलेगा. आइए जानते हैं कि शुक्र की वक्री चाल किन लोगों को लाभ देगी. 

शुक्र की वक्री चाल कराएगी लाभ 

वृषभ राशि- वैदिक ज्योतिष के अनुसार वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र की वक्री चाल बहुत लाभ देगी. ये जातकों को ऊंचा पद और सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी मिलेगी. आपको करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. वो सब मिलेगा, जिसका लंबे समय से इंतजार था. व्‍यापार में मुनाफा होगा. रोमांटिक रिश्‍ते में जुड़ेंगे. 

सिंह राशि- वक्री शुक्र सिंह राशि वालों को करियर में बहुत लाभ देंगे. आपकी समस्‍याएं खत्‍म होंगी. वेतनवृद्धि हो सकती है. आय बढ़ने से राहत महसूस होगी. सीनियर्स से समर्थन मिलेगा. कोई उपलब्धि पाकर खुशी महसूस करेंगे. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. 

कन्या राशि- शुक्र की उल्‍टी चाल कन्या राशि के जातकों को जमकर पैसा देगा. आपकी आय बढ़ेगी. आपकी आर्थिक समस्‍याएं दूर होंगी. पद, पैसा, प्रतिष्‍ठा मिलने के प्रबल योग हैं. आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. कह सकते हैं कि जीवन में अच्‍छे दिन शुरू होंगे. 

मकर राशि- शुक्र का वक्री होना मकर राशि वालों को बेहद शुभ फल देगा. आर्थिक मामलों में लाभदायी समय है. करियर में अच्‍छे नतीजे मिलेंगे. व्‍यापारी वर्ग को बहुत लाभ होगा. निवेश से लाभ हो सकता है, लेकिन फैसले बहुत सोच-समझकर लेने होंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news