Special Yoga: किस्मत के धनी बनाते हैं जन्मकुंडली के ये योग, जीवन में मिलता है अपार धन व सफलता
Advertisement
trendingNow11702892

Special Yoga: किस्मत के धनी बनाते हैं जन्मकुंडली के ये योग, जीवन में मिलता है अपार धन व सफलता

Very Rare Yogas: कहते हैं न कि इंसान अपना भाग्य खुद लेकर पैदा होता है. ये सही भी है. इंसान के जन्म के साथ ही उसके ग्रह-नक्षत्र के योग, शुभ-अशुभ स्थिति सभी कुंडली में अंकित हो जाते हैं. इन्हीं के आधार पर जातक का भविष्य तय होता है.

शुभ योग

Special Yoga in Kundali: हिंदू धर्म में कुंडली का बेहद महत्व है. जन्म से लेकर जातक की शादी और भविष्य की जानकारी के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. हर जातक की कुंडली अलग-अलग होती है. इससे पता चलता है कि कुंडली में कौन सा ग्रह मजूबत और कमजोर स्थिति में है और कौन से योग जातक के करियर को गति देंगे, साथ ही कौन से दोष जीवन में कठिनाई खड़ी करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में कुछ योग को बेहद शुभ और दुर्लभ बताया गया है. ये योग अगर किसी जातक की कुंडली में होते हैं तो उसको जीवन में धन, पद, प्रतिष्ठा  और मान-सम्मान सब कुछ प्राप्त होता है. 

बुधादित्य योग

जिन लोगों की कुंडली में बुधादित्य योग होता है. ऐसे लोगों को बुद्धि और ज्ञान में महारत हासिल होती है. इन्हीं गुणों के दम पर ये लोग खूब धन अर्जित करते हैं. ये लोग जिस भी काम में हाथ लगाते हैं, उसमें जबरदस्त सफलता हासिल करते हैं.

धनलक्ष्मी योग

जिन लोगों की कुंडली में धनलक्ष्मी योग होता है. ऐसे लोगों को जीवन में पैसों की कमी नहीं रहती है. जिस जगह पैसा लगाते या निवेश करते है. उनको सफलता हासिल होती है. इस योग वालों को स्टॉक मार्केट को समझने की योग्यता होती है.

राहु 

वैसे तो लोगों का मानना होता है कि राहु पापी ग्रह है और ये हमेशा जीवन में परेशानी पैदा करता है, लेकिन ऐसा नहीं है. जिस जातक की कुंडली में राहु अनुकूल स्थिति में होता है, उसको खूब धन लाभ कराता है. ऐसे लोगों को निवेश, लॉटरी से खूब धन अर्जित होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news