Trending Photos
Hinud Nav Varsh Effect On Zodiac Sign: हिंदू नव वर्ष 2023 को विक्रम संवत के नाम से जाना जाता है. इस बार विक्रम संवत 2080 की शुरुआत 22 मार्च यानी आज से हो गई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हिंदू नव वर्ष की शुरुआत कई शुभ संयोगों में हुई है. बता दें कि इस समय शनि और गुरु अपनी स्वराशि में विराजमान हैं.
शनि का मंगल और केतु दोनों के साथ नवपंचम राजयोग बन रहा है. मीन राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. और गुरु और चंद्रमा के मिलने से गजकेसरी योग बन रहा है. ऐसे में इन 3 राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है.
गजकेसरी योग से होगा इन राशि वालों को लाभ
वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृष राशि के एकदाशी भाव में गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. ग्रहों की स्थिति का आपकी आर्थिक स्थिति पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है. इस अवधि में आपको हर कार्य में पूरी सफलता मिलेगी. वहीं, कार्य स्थल पर आपके काम की खूब सराहना की जाएगी. इस दौरान परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
तुला राशि
हिंदू नव वर्ष के साथ तुला राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी. इतना ही नहीं, आपकी आर्थिक स्थिति में भी जबरदस्त मजबूती आएगी. रुपयों-पैसों की तंगी से निजात मिलेगी. इतना ही नहीं, जरूरी लक्ष्यों को पाने में भी सफलता हासिल करेंगे. ग्रहों की दशा के कारण अभी तक जो काम बिगड़ रहे थे, उनमें भी सफलता हासिल कर पाएंगे. पिता का सहयोग प्राप्त होगा. उच्च शिक्षा में आ रही बाधाएं दूर होंगी. इतना ही नहीं, शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की और सम्मान की प्राप्ति होगी.
मीन राशि
विक्रम संवत 2080 मीन राशि वालों के लिए कई मायनों में शुभ साबित होगा. ग्रहों की स्थिति से आपके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी. लक्ष्य को पाने में सफलता हासिल करेंगे. इस दौरान खर्च थोड़े बढ़ सकते हैं लेकिन आय के स्त्रोतों से धन भी आता रहेगा. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे छात्रों को इस साल शुभ समाचार मिल सकता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)