Baleno के नए वर्जन के बाद Maruti करने जा रही एक और बड़ा धमाका, बजा देगी सबकी बैंड
Advertisement
trendingNow11108341

Baleno के नए वर्जन के बाद Maruti करने जा रही एक और बड़ा धमाका, बजा देगी सबकी बैंड

Maruti Suzuki बहुत जल्द मार्केट में हालिया लॉन्च 2022 Baleno के बाद अब इस प्रीमियम हैचबैक का CNG मॉडल लॉन्च करने वाली है. ये कार निश्चित तौर पर मार्केट में आते ही हंगामा मचाने वाली है.

आने वाले कुछ ही महीनों में कंपनी बलेनो CNG लॉन्च कर सकती है

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी ने भारत में बिल्कुल नई 2022 बलेनो हाल ही में लॉन्च की है और अब ये नैक्सा की पहली कार हो सकती है जो फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आएगी. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ ही महीनों में कंपनी बलेनो CNG लॉन्च कर सकती है. मारुति सुजुकी को इस कार के लिए काफी सारी इन्क्वायरी मिली है जिसके बाद बलेनो के CNG मॉडल को सही समय पर लॉन्च करने की तैयारियां की जा रही हैं. फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के मामले में कंपनी की पकड़ भारतीय बाजार में बहुत मजबूत है, ऐसे में बलेनो का CNG वेरिएंट लॉन्च करने में कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है.

  1. जल्द लॉन्च होगी बलेनो CNG
  2. 2022 मॉडल पर फैक्टी-फिटेड किट
  3. मार्केट का माहौल खींच देगी कार

बिक्री में जोरदार इजाफे का अनुमान

स्टैंडर्ड 2022 बलेनो के लॉन्च होते ही 25,000 ग्राहकों ने इस कार की बुकिंग कर ली है और अगर इसका CNG मॉडल मार्केट में आता है तो इस बिक्री में जोरदार इजाफा होना तय है. अब सवाल ये है कि किस वेरिएंट के साथ CNG किट दिया जाएगा, तो जवाब कंपनी का ट्रेंड है. मारुति सुजुकी अपनी सभी किफायती कारों के बेस वेरिएंट के साथ CNG किट ऑफर करती है और 2022 बलेनो के साथ भी यही ट्रेंड फॉलो किया जा सकता है. हालांकि नैक्सा में ये स्ट्रेटेजी बदल भी सकती है और कार के महंगे वेरिएंट्स भी CNG किट के साथ पेश किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : 2022 Maruti Suzuki Baleno के वो 5 फीचर्स जो मुकाबले में कहीं नहीं, सेगमेंट में पहली बार मिले

हालिया लॉन्च बलेनो पैसा वसूल डील

मारुति सुजुकी इंडिया ने कल ही मार्केट में 2022 बलेनो लॉन्च करके खलबली मचा दी है. कंपनी ने इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 9.49 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इस नई प्रीमियम हैचबैक के लिए सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम भी लॉन्च किया है और 13,999 रुपये मासिक किराए पर आप इस कार को बिना खरीदे घर ले जा सकते हैं. कंपनी ने मुकाबले में लीडर बने रहने के हिसाब से 2022 बलेनो के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई सारे बदलाव किए हैं. फीचर्स की बात करें तो यहां नई बलेनो वाकई लीडर बनकर उभरने वाली है.

Trending news