PVs Sales In April 2023: पिछले महीने (अप्रैल) देश में यात्री वाहनों (PVs) की खुदरा बिक्री में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की आई है. इसकी बड़ी वजह पहली अप्रैल से लागू किए गए सख्त उत्सर्जन नियम है क्योंकि इसके कारण खरीदारों ने मार्च में वाहन खरीदना ज्यादा पसंद किया. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने यह जानकारी दी है. इसके अनुसार, अप्रैल 2023 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 2,82,674 यूनिट रही जबकि अप्रैल 2022 में यह 2,86,539 यूनिट थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों घटी यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री?
फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘यात्री वाहन खंड ने 2022-23 में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की थी. लेकिन, अप्रैल में यात्री वाहन बिक्री कम रही है. इसकी मुख्य वजह पिछले साल का ऊंचा आधार प्रभाव तथा ओबीडी 2 ए नियम हैं, जिसकी वजह से वाहन महंगे हो गए हैं और लोगों ने अप्रैल के बजाय मार्च में ही वाहन खरीदना बेहतर समझा.’’


दोपहिया वाहनों की बिक्री
वहीं, अप्रैल में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 7% घटकर 12,29,911 यूनिट रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि (अप्रैल 2022) में यह 13,26,773 यूनिट था. सिंघानिया ने कहा कि बिक्री में गिरावट का कारण ओबीडी 2ए की ओर स्थानांतरण, बेमौसम बरसात और मार्च में खरीद को दी गई ग्राहकों की प्राथमिकता रही है. सिंघानिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक बिक्री बेहतर नहीं हुई है. कोविड-पूर्व की अप्रैल 2019 की अवधि की तुलना में दोपहिया वाहनों की बिक्री अब भी (अप्रैल 2023) 19 प्रतिशत कम है.


तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 
फाडा की ओर से बताया गया कि तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने (अप्रैल 2023) 70,928 यूनिट रही, जो अप्रैल, 2022 के 45,114 यूनिट की तुलना में 57% ज्यादा है. इसी तरह, वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण अप्रैल में दो प्रतिशत बढ़कर 85,587 यूनिट हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि (अप्रैल 2022) में 83,987 यूनिट था.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स