Aprilia Tuono 457: February 2025 में लांच हो सकता है Aprilia Tuono 457, कीमत से लेकर तमाम फीचर्स यहां देखें!
Advertisement
trendingNow12622636

Aprilia Tuono 457: February 2025 में लांच हो सकता है Aprilia Tuono 457, कीमत से लेकर तमाम फीचर्स यहां देखें!

Aprilia Tuono 457: Aprilia अपनी नई बाइक टुओनो 457 को अगले महीने फरवरी में लांच कर सकती है. कंपनी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. ऐसे में आइए जानते हैं इस बाइक के तमाम फीचर्स के बारे में 

Aprilia Tuono 457: February 2025 में लांच हो सकता है Aprilia Tuono 457, कीमत से लेकर तमाम फीचर्स यहां देखें!

Aprilia Tuono 457 Launched Date: इटली की बाइक निर्माता कंपनी Aprilia जल्द ही अपनी नई बाइक टुओनो 457 को भारत में लांच कर सकती है. कंपनी की तरफ से अगले महीने (फरवरी) को लांचिंग के संकेत मिल रहे हैं. यह बाइक EICMA 2024 में पहली बार प्रदर्शित की गई थी. बाइक को उस वक्त एक्सपो में लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था, जिसको देखते हुए कंपनी का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. कंपनी का मानना है कि बाकी बाइक की तरह ही उनके इस बाइक को भी लोग काफी पसंद करेंगे. 

इस बाइक की खासियत:
Aprilia Tuono 457 में 457 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47.6hp की पावर और 43.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स स्लिप-असिस्ट क्लच जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ-साथ इसमें बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर वैकल्पिक रूप से मौजूद रहेगा. इस बाइक में 5-इंच TFT डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है. इसके अलावा इसमें एलईडी लाइट्स, यूएसडी फॉर्क्‍स, छोटा स्‍पॉयलर, रियर मोनोशॉक सस्‍पेंशन, दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक और राइड बाय वायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

राइडिंग मोड्स और रंग
Aprilia Tuono 457 में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए है. जो ABS ट्रैक्शन कंट्रोल और थ्रॉटल सेंसिटिविटी के साथ बाइक को मजबूती प्रदान करता है. इस बाइक का वजन 175 किलोग्राम है. बाइक में 12.7 लीटर का कैपिसिटी का टैंक दिया गया है. वहीं इसे लाल और ग्रे दो रंगों में लांच किया जा सकता है. 

कीमत 
अप्रिलिया RS 457 की कीमत भारत में ₹4.20 लाख एक्स-शोरूम है, जबकि टुओनो 457 की कीमत इसके नीचे लगभग ₹4 लाख या उससे कम होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

मुकाबला 
Aprilia Tuono 457 बाइक को मार्केट में पहले से मौजूद KTM 390, Hero Mavrick 440, Harley Davidson 440x, Triumph Speed 400 जैसी बाइक्‍स सीधा टक्कर दे सकती है. 

Trending news