Illeagal Bike Modifications: अगर आप अपनी मोटरसाइकिल में मॉडिफिकेशन करवाने जा रहे हैं तो आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि भारत में कुछ बाइक मॉडिफिकेशन ऐसे हैं जो पूरी तरह से गैरकानूनी है और अगर आप अपनी बाइक में इन्हें करवाते हैं तो इसकी वजह से आपकी बाइक सीज की जा सकती है. ज्यादातर बाइकर्स को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है ऐसे में आज हम आपको उन मॉडिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरी तरह से गैरकानूनी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटाखा साइलेंसर


कुछ लोग अपनी मोटरसाइकिल की आवाज को दोगुना करने के चक्कर में उसमें पटाखा साइलेंसर लगवा लेते हैं, यह काफी तेज आवाज करता है और जब आप बाइक को तेज स्पीड में ले जाते हैं तो यह जोर-जोर से पटाखे की तरह आवाज करने लगता है. इसे आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज के तौर पर लगवाया जाता है. हालांकि ज्यादातर बाइकर्स इसके बारे में नहीं जानते हैं कि अगर ट्रैफिक पुलिस उन्हें पकड़ लेती है तो उनके ऊपर ₹5000 से लेकर ₹20000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. पटाखा साइलेंसर ध्वनि प्रदूषण करता है इसलिए इस पर पूरी तरह से रोक है.


डिजाइनर नंबर प्लेट


भारत भर में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में जो लोग अभी भी इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और उसकी जगह पर डिजाइनर नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके ऊपर ₹5000 से लेकर ₹10000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. दरअसल डिजाइनर नंबर प्लेट की वजह से ठीक तरह से मोटरसाइकिल का नंबर नहीं दिखाई देता है ऐसे में इन पर रोक लगा दी गई है.


हैवी ड्यूटी हॉर्न


आजकल मोटरसाइकिल्स के लिए मार्केट में कई तरह के तेज आवाज वाले हॉर्न मिलते हैं, हालांकि इनमें से ज्यादातर पूरी तरह से गैरकानूनी है क्योंकि इनकी वजह से ध्वनि प्रदूषण होता है. ट्रैफिक पुलिस की माने तो आपको अपनी मोटरसाइकिल के साथ सिर्फ स्टॉक हॉर्न इस्तेमाल करने की ही परमिशन है और आप अगर तेज आवाज वाला कोई हॉर्न इस्तेमाल करते हैं तो आपके ऊपर मोटा चालान किया जा सकता है.


मोटरसाइकिल रैपिंग


आजकल मोटरसाइकिल को अलग दिखाने के चक्कर में लोग इस पर फिल्म चढ़ा लेते हैं, इसकी वजह से मोटरसाइकिल का असली कलर और डिजाइन समझ के बाहर होता है, अगर ट्रैफिक पुलिस ऐसी मोटरसाइकिल पकड़ लेती है तो उसके मालिक पर अच्छा खासा चलन किया जाएगा.