Maruti की इन 5 कारों को जमकर खरीद रहे लोग! आखिरी वाली सिर्फ 5.27 लाख की
Advertisement
trendingNow11736658

Maruti की इन 5 कारों को जमकर खरीद रहे लोग! आखिरी वाली सिर्फ 5.27 लाख की

Car Sales May 2023: देश में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7 अकेले मारुति सुजुकी की रही है. यहां हम आपको कंपनी की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं. 

Maruti की इन 5 कारों को जमकर खरीद रहे लोग! आखिरी वाली सिर्फ 5.27 लाख की

Maruti Suzuki Best Selling Car: मारुति सुजुकी वर्तमान में भारत के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 43 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. दूसरे नंबर पर हुंडई और तीसरे पर टाटा मोटर्स है. मारुति मासिक बिक्री में 50,000 यूनिट का आंकड़ा पार करने वाली अकेली वाहन निर्माता कंपनी है. मई 2023 में मारुति सुजुकी ने कुल 1,43,708 यूनिट्स की बिक्री की. देश में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7 अकेले मारुति सुजुकी की रही है. यहां हम आपको कंपनी की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं. इसमें आखिरी वाली कार की कीमत बस 5.5 लाख रुपये है. 

मारुति बलेनो
मारुति बलेनो बीते महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसने स्विफ्ट और वैगनआर को भी पीछे छोड़ दिया. यह मई 2023 में 18,733 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप सेल्स चार्ट में रही. यह मई 2022 में बेची गई 13,970 यूनिट्स से 34 प्रतिशत की वृद्धि थी. 

मारुति स्विफ्ट
दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही है. मई में स्विफ्ट हैचबैक की बिक्री 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,346 यूनिट हो गई. यह मई 2022 में बेची गई 14,133 यूनिट्स से अधिक थी. 

मारुति वैगनआर
Maruti WagonR तीसरे पायदान पर रही है. मई 2023 में इसकी 16,258 यूनिट्स बिकी हैं. वैगनआर की बिक्री में 3 फीसदी की सालाना और 22 फीसदी की मासिक गिरावट हुई है.  कार की कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू होती है. 

मारुति ब्रेजा
यह कंपनी की एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है. कभी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी ब्रेजा इस बार क्रेटा और नेक्सॉन से पिछड़ गई. मई में इसकी 13,398 यूनिट्स बिकी हैं. 

मारुति ईको
यह कंपनी की 5वीं और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार रही है. मई में मारुति ईको की 12,818 यूनिट्स बिकी हैं. कार की कीमत बस 5.27 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी बिक्री में 22 फीसदी का सालाना उछाल हुआ है. 

 

Trending news