Best Selling SUV- Maruti Brezza: बीते अप्रैल महीने के कार बिक्री आंकड़ें अभी सामने नहीं आए हैं लेकिन मार्च महीने के आंकड़े हमारे पास हैं. बीते मार्च महीने में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है, इसने टाटा नेक्सन, टाटा पंच और हुंडई क्रेटा जैसी पॉपुलर SUV को बिक्री के मामले में मात दे दी.  मार्च से पहले फरवरी में भी ब्रेजा ही टॉप सेलिंग एसयूवी रही थी. यानी, फरवरी और मार्च, दोनों महीनों में ब्रेज़ा टॉप सेलिंग SUV थी. मार्च 2023 में इसकी 16,227 यूनिट्स बिकी थीं जबकि दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन (14,769 यूनिट्स बिकीं), तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा (14,026 यूनिट्स की बिक्रीं), चौथे नंबर पर टाटा पंच (10,894 यूनिट्स बिकीं) और पांचवें पर मारुति ग्रैंड विटारा (10,045 यूनिट्स बिकीं) रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Brezza के बारे में
मारुति ब्रेजा चार ट्रिम लेवल- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में आती है. इन ट्रिम्स में कई वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. एसयूवी के टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई+ को छोड़कर सभी वेरिएंट्स में सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है. इसके जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट का ब्लैक एडिशन भी आता है. कार की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू है, जो 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.


इस 5-सीटर एसयूवी में 328 लीटर का बूट स्पेस है. कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिं, पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट), वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर हैं. इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी हैं.


इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पेट्रोल पर 101पीएस/136एनएम आउटपुट जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन आता है लेकिन सीएनजी वेरिएंट्स में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. सीएनजी पर इसका पावर आउटपुट 88पीएस और 121.5एनएम है, जो रेगुलर मॉडल से कम है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|


Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च