Cheapest SUV: 6 लाख से कम में दमदार है यह SUV, कम बजट में धांसू फीचर्स, अभी खरीदने पर 80 हजार का फायदा
Advertisement
trendingNow11557345

Cheapest SUV: 6 लाख से कम में दमदार है यह SUV, कम बजट में धांसू फीचर्स, अभी खरीदने पर 80 हजार का फायदा

Best SUV under 6 Lakh: 6 लाख की प्राइस रेंज में एक और एसयूवी है जो आपको कम बजट में भी दमदार फीचर्स ऑफर करती है. खास बात है कि इस एसयूवी को फरवरी में खरीदने पर आपको सीधा ₹80000 की छूट भी मिल रही है. 

Cheapest SUV: 6 लाख से कम में दमदार है यह SUV, कम बजट में धांसू फीचर्स, अभी खरीदने पर 80 हजार का फायदा

Nissan Magnite: देश में सस्ती एसयूवी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. टाटा पंच की कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू होती है. लेकिन इस प्राइस रेंज में एक और एसयूवी है जो आपको कम बजट में भी दमदार फीचर्स ऑफर करती है. खास बात है कि इस एसयूवी को फरवरी में खरीदने पर आपको सीधा ₹80000 की छूट भी मिल रही है. 

हम जिस एसयूवी की बात कर रहे हैं वह निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) है. इसकी कीमत 5.97 लाख रुपए से शुरू होती है और 10.79 लाख रुपए तक जाती है. हालांकि कंपनी इस महीने 2022 मैन्युफैक्चरिंग निशान मैग्नाइट पर ₹80000 तक की छूट ऑफर कर रही है. इसके अलावा आप 2023 में मैन्युफैक्चर की गई निशान मैग्नाइट पर भी करीब 72 हजार रुपये की छूट पा सकते हैं.  नीचे दी गई तस्वीर में देखें डिटेल:

fallback

इंजन और पावर
निसान मैग्नाइट में दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं. पहला इंजन नैचुरली एस्पिरेटेड 1-लीटर (72PS और 96Nm) है. दूसरा इंजन 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (100PS और 160Nm) है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है और टर्बो इंजन में सीवीटी का ऑप्शन है.

फीचर्स की लंबी लिस्ट
इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 इंच का डुअल-टोन एलॉय, LED DRL के साथ LED हेडलाइट और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग मिलता है. 

इसमें वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर, जेबीएल स्पीकर्स, एंबियंट लाइटिंग और पडल लैंप्स जैसे फीचर्स भी हैं. सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधाएं हैं. 

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news