4.8 लाख की कार दूर करेगी बजट की टेंशन! माइलेज देती 24kmpl पार, फीचर्स भी कम नहीं
Cheapest Cars in India: यह कार बजट फ्रेंडली होने के साथ ही माइलेज में भी शानदार है. यह कई वेरिएंट में आती है. ऐसे में किसी भी ग्राहक के लिए अपने लिए सही वेरिएंट चुनना मुश्किल हो सकता है.
Alto K10 Best Variant: भारतीय ग्राहक कार ख़रीदते समय उसकी कीमत, लो मेंटनेंस कॉस्ट और माइलेज जैसी डिटेल्स सबसे तो ध्यान रखते हैं. अगर इस समय देश की सबसे सस्ती कार की बात की जाए तो वह मारुति सुज़ुकी ऑल्टो के10 है. यह कार बजट फ्रेंडली होने के साथ ही माइलेज में भी शानदार है. यह कई वेरिएंट में आती है. ऐसे में किसी भी ग्राहक के लिए अपने लिए सही वेरिएंट चुनना मुश्किल हो सकता है. यहां हम आपको इसके बेस्ट वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट के बारे में बताने जा रहे हैं.
Maruti Alto K10 की कीमत
Maruti Suzuki Alto K10 Std - 3.99 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto K10 LXi - 4.83 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto K10 VXi - 5.06 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto K10 VXi Plus- 5.35 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto K10 STD: यह कार का बेस वेरिएंट है. इसमें 13 इंच के स्टील व्हील, ड्राइवर और पैसेंजर सन वाइजर, केबिन एयर फिल्टर, फ्रंट कंसोल स्टोरेज स्पेस,
डिजिटल स्पीडोमीटर, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स हैं.
Maruti Suzuki Alto K10 LXi: ऑल्टो K10 LXi वेरिएंट इससे निचले वेरिएंट के मुकाबले बॉडी कलर्ड बंपर, हीटर के साथ मैनुअल AC, और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स अतिरिक्त मिलते हैं. यह वेरिएंट ABS, दो एयरबैग और 24.39 किमी/लीटर का शानदार माइलेज प्रदान करता है. हालाँकि, इसमें पावर विंडो नहीं है जो कुछ खरीदारों के लिए निराशाजनक हो सकता है.
Maruti Suzuki Alto K10 VXi: इस कार के VXi वेरिएंट में फीचर्स को बढ़ाते हुए फ्रंट में पावर विंडो दी गई है. यह LXi वेरिएंट के समान फ्यूल एफिशिएंसी को बरकरार रखता है लेकिन कीमत थोड़ी ज्यादा है. इसमें रूफ एंटीना, फ्रंट पावर विंडो, औक्स और यूएसबी पोर्ट, मैन्युअल-एडजस्टेबल विंग मिरर, ब्लूटूथ के साथ 2-डिन स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स हैं.
Maruti Suzuki Alto K10 VXi Plus: यह कार का टॉप वेरिएंट है. इसमें VXI वेरिएंट के मुकाबले रियर पार्सल शेल्फ, सिल्वर एक्सेंट, रिमोट लॉकिंग, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, वॉयस कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और 4 स्पीकर्स अतिरिक्त मिलते हैं.
कौन-सा वेरिएंट बेस्ट
अगर आपका बजट कमजोर है, तब Maruti Suzuki Alto K10 LXi सबसे शानदार विकल्प रहेगा. इसकी कीमत 4.83 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और आपको 24.39 kmpl का माइलेज प्रदान करता है. इसके रनिंग कॉस्ट भी कम है. पावर विंडो की कमी के बावजूद, यह सेफ्टी और कंफर्ट के लिए एबीएस, दो एयरबैग और पावर स्टीयरिंग प्रदान करता है.