Car Launch In June 2022: Scorpio-N सहित बीते महीने लॉन्च हुईं ये गजब की कारें, गाड़ी खरीदनी है तो तुरंत देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow11242538

Car Launch In June 2022: Scorpio-N सहित बीते महीने लॉन्च हुईं ये गजब की कारें, गाड़ी खरीदनी है तो तुरंत देखें लिस्ट

Car Launch In June: बीते महीने यानी जून में कई नई कारें लॉन्च हुई हैं. इनमें मारुति ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, किआ ईवी6 और हुंडई वेन्यू शामिल हैं.

Scorpio-N सहित जून में लॉन्च हुईं ये गजब की कारें, खरीदनी है तो तुरंत देखें लिस्ट

New Car Launch: बीते महीने यानी जून में कई नई कारें लॉन्च हुई हैं. इनमें मारुति ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, किआ ईवी6 और हुंडई वेन्यू शामिल हैं. ऐसे में अगर आप कोई नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और इनमें से कोई कार आपको पसंद है तो चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं. शुरुआत मारुति सुजुकी ब्रेजा से करते हैं और फिर अंत में आपको महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के बारे में बताएंगे.

2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा

मारुति सुजुकी ब्रेजा, सुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इसकी कीमत 7.99 हजार रुपये से शुरू होती है, जो करीब 14 लाख रुपये तक जाती है. 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ और हेड-अप-डिस्प्ले भी दी गई है. इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर का के-सीरीज इंजन दिया है.

2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट

2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 7.53 लाख रुपये है. इसमें कापा 1.2 लीटर एमपीआई पेट्रोल, कापा 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन और यू2 1.5 सीआरडीआई डीजल इंजन मिलता है. इसमें पांच-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है.

किआ ईवी6

किआ ईवी6 एक इलेक्ट्रिक कार है. यह भारत में किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार है. इसे दो वेरिएंट-GT और GT-लाइन में लॉन्च किया गया है. दावा किया गया है कि यह 528kms की रेंज दे सकती है. इसमें 10 से ज्यादा ADAS फीचर्स मिलते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 59.95 लाख रुपये है, जो 64.95 लाख रुपये तक जाती है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी इस गाड़ी को 'बिग डैडी ऑफ ऑल एसयूवी' बता रही है. यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्प के साथ आती है. इसके साथ ही, इसमें आपको ऑल व्हील ड्राइव भी मिलती है. Mahindra Scorpio-N में 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news