Trending Photos
नई दिल्लीः भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड पिछले कुछ सालों में कई गुना बढ़ी है औैर आने वाला समय इन्हीं वाहनों का होगा. यहां पहले से इलेक्ट्रिक वाहन ट्रेंड में आ चुके हैं और इसी ट्रेंड में एक और ट्रेंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया गया है. Corrit Electric नाम के एक स्टार्ट-अप ने Hover Electric Scooter पेश किया है जो दिखने में बहुत अलग किस्म का है. ये ईवी स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को टार्गेट करके तैयार किया गया है और इस चलाने के लिए किसी तरह कि लाइसेंस की जरूरत नहीं होती. ये स्कूटर बिना किसी ताम-झाम के साथ आई है जिसमें सिर्फ फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर को चौड़े टायर्स दिए गए हैं जो इसे अलग लुक देते हैं.
होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर मुख्य रूप से क्षात्रों को टार्गेट करके बनाया गया है और इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है. यही वजह है कि इसे चलाने के लिए किसी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 12-18 साल के युवाओं को हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसके साथ 25 एएच रीचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो 3 सेकंड में इसे 0-25 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचा देती है. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये ई-स्कूटर 110 किमी तक रेंज देता है.
ये भी पढ़ें : ग्राहकों की चहेती Hero अगले महीने लाएगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम दाम में धांसू रेंज
कोरिट इलेक्ट्रिक की मानें तो होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है. आरामदायक सफर के लिए इसके अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग की बात करें तो यहां अगले और पिछले पहियों में क्रमशः 200 मिमी और 180 मिमी के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. होवर ईवी की कीमत 84,999 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे 15,000 रुपये टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं.