Ola का अब क्या होगा! सिंगल चार्ज में 200KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत भी कम
Advertisement
trendingNow11798680

Ola का अब क्या होगा! सिंगल चार्ज में 200KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत भी कम

Best Electric Scooter: कंपनी की मानें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में 2 से 4 घंटे लगते हैं. इसके बाद, यह स्कूटर 200Km तक की रेंज प्रदान करता है.

 

Ola का अब क्या होगा! सिंगल चार्ज में 200KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत भी कम

Electric Scooter with 200KM range: इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी एनिग्मा (Enigma) ऑटोमोबाइल्स ने एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इसे एम्बियर N8 (Ambier N8) नाम दिया गया है. यह स्कूटर मिड रेंज वाला है और एक बार फुल चार्ज होने पर लंबी रेंज प्रदान करता है. 200KM की फुल चार्ज रेंज और कीमत करीब 1 लाख रुपये होने के चलते इसे सीधे तौर पर ओला इलेक्ट्रिक के मुकाबले पर देखा जा रहा है. 

शुरुआत कीमत से करते हैं. एम्बियर N8 की कीमत 105,000 रुपए से शुरू होती है. यह कीमत बेस मॉडल की है. जबकि टॉप मॉडल 110,000 रुपए कीमत के साथ उपलब्ध है. 
इस स्कूटर को ऑनलाइन बुक करने का विकल्प भी है. एम्बियर N8 में बैक रेस्ट भी होता है जो आराम प्रदान करता है. इस स्कूटर की टक्कर ओला S1 सीरीज, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, सिंपल वन जैसे अन्य मॉडलों से रहेगी. 

कंपनी की मानें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में 2 से 4 घंटे लगते हैं. इसके बाद, यह स्कूटर 200Km तक की रेंज प्रदान करता है. इसकी टॉप स्पीड भी 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा है. स्कूटर में 63V 60AH कैपेसिटी वाला बैटरी पैक और 1500 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. 

एम्बियर N8 में कई फीचर्स शामिल हैं, जैसे 26 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस, एनिग्मा ऑन कनेक्ट ऐप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फास्ट चार्जिंग, LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप और डिस्क ब्रेक्स आदि. सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में 1300mm का टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर होता है. स्कूटर को 5  आकर्षक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. जिनमें थंडरस्टॉर्म ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर शामिल हैं

यह भी पढ़ें: Toyota ने लॉन्च कर दी मारुति की Ertiga, नाम दिया Rumion, देखें फीचर्स और कीमत

Ertiga के लिए काल बनी यह 7 सीटर कार, फीचर्स हैं कमाल, देखते ही आ रही पसंद

Trending news