Mahindra करने जा रही धमाका, जनवरी में आ रहीं 3 एसयूवी, 5-डोर Thar भी शामिल
Car Launch in January 2023: महिंद्रा जनवरी 2023 में 3 अलग-अलग एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी 26 जनवरी को थार SUV का 5-डोर वर्जन भी ला सकती है. आइए जानते है उन 3 एसयूवी की लिस्ट जो महिंद्रा जनवरी में लाने वाली है.
Mahindra Upcoming Cars: महिंद्रा की एसयूवी को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं. कंपनी ने इस साल महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक जैसी कारें लॉन्च की है. 2023 में भी कंपनी अपने पोर्टफोलियो में कई प्रोडक्ट जोड़ने जा रही है. कंपनी इसकी शुरुआत जनवरी से ही कर देगी. Mahindra जनवरी 2023 में 3 अलग-अलग एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी 26 जनवरी को थार SUV का 5-डोर वर्जन भी ला सकती है. आइए जानते है उन 3 एसयूवी की लिस्ट जो महिंद्रा जनवरी में लाने वाली है.
1. Mahindra XUV400
यह कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी. इसकी कीमत 17 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इसमें 39.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 148bhp की पावर और 310Nm का टार्क देगा. XUV400 एक बार चार्ज करने पर 456km की रेंज ऑफर करेगी. यह 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे की है.
2. Mahindra Thar 4X2
महिंद्रा अपनी Thar SUV का एक किफायती वर्जन लाने जा रही है, जो 2WD (2 व्हील ड्राइव) होगा. इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, नई थार 4X2 में 1.5L डीजल और 2.0L पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इस ऑफ-रोड SUV के नए 2WD डीजल वर्जन की कीमत लगभग 10 लाख रुपये होने की संभावना है.
3. Mahindra Thar 5 Door
किफायती महिंद्रा थार के अलावा कंपनी Thar का 5-डोर वर्जन भी लाएगी. इसे 26 जनवरी 2023 को पेश किया जा सकता है. यह वर्तमान थार का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है. इसे एक नए नाम से पेश किया जा सकता है. यह वर्तमान थार से 15 फीसदी ज्यादा लंबी होगी. इसमें 2.2L डीजल और 2.0L पेट्रोल इंजन होने की संभावना है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं