Hero Passion Plus Launch: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motorcorp) सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनियों में से एक है. भारत में हर महीने इस कंपनी की लाखों बाइक्स खरीदी जाती हैं. सबसे ज्यादा बिक्री हीरो की किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल की होती है. इसमें हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor), हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) और हीरो पैशन (Hero Passion) कुछ पॉपुलर नाम हैं. कुछ समय पहले ही होंडा ने स्प्लेंडर की टक्कर पर नई 100cc शाइन बाइक (Honda Shine 100) लॉन्च की थी. अब इस बाइक की टक्कर पर हीरो भी एक और 100सीसी बाइक लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक को पैशन प्लस (Hero Passion Plus) नाम दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि हीरो पैशन प्लस नाम से पहले भी एक बाइक बेची जाती थी, जिसे 2019 में बंद कर दिया गया था. फिलहाल मार्केट में हीरो पैशन और हीरो पैशन प्रो नाम की 110cc बाइक बिक रही हैं. नई हीरो पैशन प्लस लॉन्च होने के बाद ग्राहकों के पास मार्केट में एक और 100cc किफायती ऑप्शन जुड़ जाएगा. रिपोर्ट की मानें तो यह बाइक डीलरशिप पर भी पहुंचने शुरू हो गई है. इसके साथ ही अब हीरो के पास 100सीसी सेगमेंट में कुल 3 मॉडल्स हो जाएंगे, जिनमें हीरो एचएफ डीलक्स और हीरो स्प्लेंडर प्लस शामिल है. हालांकि पैशन प्लस में ग्राहकों को बाकी दोनों बाइक्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर स्टाइलिंग और फीचर्स मिल सकते हैं.


Hero Passion Plus के फीचर्स
हीरो पैशन प्लस हीरो की प्रैक्टिकल लाइन का नया फ्लैगशिप होने की संभावना है. पैशन प्लस में स्प्लेंडर की तरह 97.2cc इंजन दिया जाएगा, जो 7.91 bhp और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इंस्ट्रूमेंटेशन और फीचर लिस्ट स्टैंडर्ड पैशन 110 के समान होने की संभावना है. इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्क्वायरिश LCD डिस्प्ले, और एनालॉग स्पीडोमीटर होगा. यह डिस्प्ले ओडोमीटर रीडिंग, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और बहुत कुछ दिखाएगा. 


इसमें हीरो की i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक भी दी जाएगी. फ्यूल इकॉनमी हीरो पैशन प्लस जैसी होने की संभावना है. अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है लेकिन यह 60+ किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है. 


Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|