अच्छे-अच्छों के छुड़ा देगा छक्के, आ रहा है Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन!
Advertisement
trendingNow11517139

अच्छे-अच्छों के छुड़ा देगा छक्के, आ रहा है Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन!

Electric Scooter: होंडा ने कुछ पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को 23 जनवरी, 2023 के लिए 'ब्लॉक योर डेट' इनवाइट भेजा है. इनवाइट की टैगलाइन "गेट रेडी टू फाइंड ए न्यू स्मार्ट" है.

 

अच्छे-अच्छों के छुड़ा देगा छक्के, आ रहा है Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन!

Honda Electric Scooter: जापानी दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा ने 2025 तक वैश्विक स्तर पर 10 या अधिक इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की योजना की घोषणा की थी. कंपनी ने यह भी पुष्टि की था कि वह दो कम्यूटर इलेक्ट्रिक दोपहिया विकसित कर रही है, जो विशेष रूप से एशिया, जापान और यूरोप में लॉन्च किए जाएंगे. अब उम्मीद की जा रही है कि भारत के लिए इनमें से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 23 जनवरी, 2023 को लॉन्च हो सकता है. 

दरअसल, होंडा ने कुछ पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को 23 जनवरी, 2023 के लिए 'ब्लॉक योर डेट' इनवाइट भेजा है. इनवाइट की टैगलाइन "गेट रेडी टू फाइंड ए न्यू स्मार्ट" है. अफवाहों की मानें तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्टिवा स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन ला सकती है. स्कूटर को टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, एथर450एक्स, हीरो विडा वी1, सिंपल वन, ओला एस1 आदि के मुकाबले में पोजिशन किया जा सकता है.

इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में विवरण अभी तक सामने नहीं आया है. उम्मीद है कि नया होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा. ऐसा इसीलिए हो सकता है क्योंकि हाल ही में, होंडा ने बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के साथ मिलकर अपनी बैटरी स्वैपिंग सर्विस शुरू करने की घोषणा की है. होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में बैटरी स्वैप सर्विस शुरू करने वाली ब्रांड की सहायक कंपनी है. 

अगर कंपनी होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आती है तो इसका उसे ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि होंडा एक्टिवा पहले से ही लोगों के बीच ब्रांड बन चुका है और लोग इस पर काफी भरोसा करते हैं. इसीलिए, एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. बिक्री के मामले में कोई दूसरा स्कूटर इसके आसपास भी नहीं है. ऐसे में अगर इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आता है तो उम्मीद है कि वह ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित कर पाएगा.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news