Hyundai Car Discount Offers: जैसे-जैसे त्योहारी सीजन करीब आ रहा है, अब वाहनों पर अच्छे-अच्छे ऑफर्स मिलने लगेंगे. हुंडई भी ग्राहकों को लुभाने के लिए कारों पर ऑफर्स लाई है. सितंबर महीने में हुंडई 2 लाख रुपये तक के ऑपर्स दे रही है. कंपनी की ग्रैंड i10 Nios, Aura, i20, Verna, Alcazar और Kona EV जैसे मॉडलों पर ऑफर्स मिल रहे हैं. क्रेटा, वेन्यू या हाल ही में लॉन्च हुई एक्सटर पर ऑफर्स नहीं है. टक्सन और Ioniq 5 जैसी प्रीमियम पेशकशों पर भी छूट नहीं मिल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Grand i10 Nios


ग्रैंड i10 Nios के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. i10 के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 30,000 रुपये की नकद छूट है. यानी, इसपर कुल 43,000 रुपये तक का ऑफर है. इस हैचबैक की कीमत 5.73 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.


Aura


हुंडई ऑरा के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है. इसके अलावा, सबकॉम्पैक्ट सेडान के पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है. ऑरा सीएनजी वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक की नकद छूट है. कुल ऑफर 33,000 रुपये तक का है.


i20, i20 N Line


रेगुलर i20 के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है. कंपनी डीसीटी वेरिएंट, स्पोर्टज़ एमटी और अन्य वेरिएंट पर क्रमशः 30,000 रुपये, 25,000 रुपये और 10,000 रुपये की नकद छूट दे रही है. वहीं, एन लाइन वेरिएंट पर 50,000 रुपये का ऑफर है. 


Verna, Alcazar, Kona Electric


Verna और Alcazar पर क्रमशः 25,000 रुपये और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. वहीं, कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी पर 2 लाख रुपये की भारी नकद छूट दी जा रही है.