Hyundai की CNG कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान? जानें किस मॉडल पर कितनी वेटिंग
Hyundai India अपनी CNG कारों पर 6-8 महीने की वेटिंग दे रही है. खरीदने से पहले जान लें Hyundai की किस CNG कार पर कितनी वेटिंग मिलेगी.
नई दिल्लीः ईंधन की बढ़ती कीमतें मिडिल क्लास परिवारों का बजट बिगाड़ने लगी हैं और यही वजह है कि अब ग्राहक किफायती वाहन तलाशने लगे हैं. फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों से लेकर इनकी चार्जिंग व्यवस्था इतनी दुरुस्त नहीं है, इसीलिए CNG कारें काफी डिमांड में है. इनमें भी सस्ती CNG कारें जो किफायती होने के साथ पैसा वसूल हों. कल हमने आपको मारुति सुजुकी CNG कारों के बारे में बताया था, आज हम बता रहे हैं मॉडल के हिसाब से ह्यून्दे की CNG कारों पर कितनी वेटिंग मिल रही है.
ह्यून्दे सेंट्रो CNG
ह्यून्दे की एंट्री-लेवल यानी सबसे सस्ती कार सेंट्रो को CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया गया है. सेंट्रो CNG मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट में बेची जा रही है. कार का स्पोर्ट्ज वेरिएंट 1.1-लीटर बाइ-फ्यूल 4-सिलेंडर, एसओएचसी CNG इंजन दिया गया है जो 59.17 बीएचपी ताकत और 85.31 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, एक किलो CNG में इसके 30.48 किमी तक चलने का दावा किया गया है.
सेंट्रो मैग्ना CNG की एक्सशोरूम कीमत 6,09,900 रुपये
इस हैचबैक के स्पोर्ट्ज CNG वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 6,38,500 रुपये है. कुछ फीचर्स को छोड़कर ये दोनों वेरिएंट्स समान ही हैं, हालांकि सेंट्रो मैग्ना CNG की एक्सशोरूम कीमत 6,09,900 रुपये रखी गई है. हमने डीलरशिप पर बात करके इन कारों की बुकिंग पर मिलने वाली वेटिंग की जानकारी ली है, डीलरशिप ने जानकारी दी है कि ह्यून्दे सेंट्रो CNG पर कंपनी 6 महीने की वेटिंग ग्राहकों को दे रही है.
ये भी पढ़ें : लेना चाहते हैं Maruti Suzuki की CNG कार? जानें किस मॉडल पर चल रही कितनी वेटिंग
ह्यून्दे ग्रैंड I10 निऑस CNG
ह्यून्दे इंडिया ने ग्रैंड I10 निऑस CNG को भी दो वेरिएंट्स मैग्ना और स्पोर्ट्ज में पेश किया है. इन दोनों कारों में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68.05 बीएचपी ताकत और 95.12 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ये डीओएचसी इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और एक किलो CNG में ये इंजन 18.9 किमी तक चलता है ऐसा कंपनी ने दावा किया है.
ग्रैंड I10 निऑस CNG की एक्सशोरूम कीमत 7.06 लाख रुपये
ह्यून्दे ग्रैंड I10 निऑस CNG की एक्सशोरूम कीमत 7.06 लाख रुपये है. फिलहाल सेमीकंडक्टर चिप की तंगी के चलते दुनियाभर की लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां डिमांड और सप्लाई से प्रभावित हैं. ह्यून्दे भी कारों पर वेटिंग दे रही है. डीलरशिप के हिसाब से कंपनी ग्रैंड I10 निऑस के CNG वेरिएंट्स पर 6 महीने की वेटिंग दे रही है, मतलब अभी ये कार बुक करेंगे तो आपको जुलाई 2022 के आस-पास डिलीवरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki की सबसे सस्ती कार खरीदना अब हुआ और आसान, Alto पर तगड़े ऑफर्स
ह्यून्दे ऑरा CNG
ह्यून्दे ऑरा एस CNG पेट्रोल सेडान ग्राहकों के लिए एक तगड़ा विकल्प है. इस कॉम्पैक्ट सेडान के साथ 1.2-लीटर CNG पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68 बीएचपी ताकत और 95 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और एक किलो CNG में ऑरा को 28 किमी तक चलाए जा सकने का दावा कंपनी ने किया है. ह्यून्दे ने इस कार की एक्सशोरूम कीमत 7.74 लाख रुपये तय की है.
डीलरशिप के हिसाब से इस कार पर 8 महीने की वेटिंग
कंपनी ने ह्यून्दे ऑरा एस CNG को 5 रंगों में उपलब्ध कराया है और ये कई सारे पैसा वसूल फीचर्स के साथ आती है. सेंट्रो और ग्रैंड I10 निऑस के CNG मॉडल्स की तुलना में ह्यून्दे ऑरा एस CNG पर लंबी वेटिंग मिल रही है. डीलरशिप के हिसाब से इस कार पर 8 महीने की वेटिंग दी जा रही है, इसका मतलब अगर आप इस कार को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आज बुकिंग करने के बाद आपको सितंबर 2022 में कहीं ये कार मिलेगी.