Trending Photos
नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल के दाम जहां आसमान छू रहे हैं, वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट अभी इतना दमदार नहीं है कि इसकी जगह ले सके. ऐसे में ग्राहकों को CNG एक बहुत तगड़ा विकल्प नजर आ रहा है. CNG कारों की डिमांड में इजाफा भी दर्ज किया गया है, लेकिन ग्राहकों को इन कारों पर काफी वेटिंग दी जा रही है. इसकी सबसे बड़ी दो वजह हैं, पहली सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज और दूसरी सप्लाई चेन का अस्थिर होना.
भारत में मारुति सुजुकी की CNG कारों का दबदबा है, ऐसे में हम आपको बता रहे हैं इन कारों पर मिलने वाली वेटिंग के बारे में. कंपनी का भारत में लंबा-चौड़ा CNG लाइन-अप है जो अब तक देश में सबसे बड़ा भी बना हुआ है. हालांकि अभी सेमीकंडक्टर चिप की तंगी ने कंपनी की वाहन उत्पादन और सप्लाई को बुरी तरह प्रभावित किया है, इनमें CNG वाहन भी आते हैं. कंपनी ने दिसंबर 2022 तक 2,80,000 कारों की बुकिंग हासिल कर ली थी जिनमें से 1,20,000 बुकिंग या कहें तो कुल संख्या का 43 प्रतिशत CNG कारों के लिए आया है.
कंपनी के अनुसार 7-सीटर अर्टिगा CNG सबसे ज्यादा डिमांड में है और कुल आंकड़े का 50 प्रतिशत यानी करीब 60,000 बुकिंग इसी कार के लिए मिली है. इसके बाद बारी आती है मारुति सुजुकी वैगनआर CNG की जो 36,000 बुकिंग के साथ 30 प्रतिशत हिस्सेदारी निभा रही है. इसके बा बचे 20 प्रतिशत वाहनों में ग्राहकों ने ऑल्टो, एस-प्रेसो और ईको CNG को चुना है. इस आंकड़े में निजी ग्राहकों द्वारा बुक की गई कारों के अलावा फ्लीट सेगमेंट की सुपर कैरी, टूर एस और टूर एम भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki की सबसे सस्ती कार खरीदना अब हुआ और आसान, Alto पर तगड़े ऑफर्स
कुछ समय पहले ही मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, शशांक श्रीवास्तव ने कहा था कि कंपनी को अब तक कारों के लिए ढाई लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं और सामान्य रूप से पेट्रोल कारों पर 9-12 हफ्ते की वेटिंग दी जा रही है जो कार के मॉडल और इंजन के प्रकार पर निर्भर करता है. CNG कारों पर मारुति सुजुकी 17-18 हफ्ते की वेटिंग दे रही है. यहां सभी CNG कारों पर कंपनी इतनी ही वेटिंग दे रही है. सेमीकंडक्टर चिप की तंगी फिलहाल हमारे उत्पादन और सप्लाई को बहुत प्रभावित कर रही है.