Hyundai Creta & Alcazar Adventure Edition: हुंडई मोटर इंडिया ने Creta और Alcazar SUV के एडवेंचर एडिशन पेश कर दिए हैं. नई हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन की कीमत 15.17 लाख रुपये से शुरू है जबकि अलकज़ार एडवेंचर एडिशन की कीमत 19.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इन स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स को कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स भी मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hyundai Creta Adventure Edition की कीमतें 
Creta 1.5 petrol SX MT AE- 15.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
Creta 1.5 petrol SX (O) IVT AE- 17.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम)


Hyundai Alcazar Adventure Edition की कीमतें
Alcazar 1.5 turbo petrol Platinum MT AE- 19.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
Alcazar 1.5 turbo diesel Platinum MT AE- 19.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
Alcazar 1.5 turbo petrol Signature (O) DCT AE- 20.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
Alcazar 1.5 turbo diesel Signature (O) AT AE- 21.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम)


एडवेंचर एडिशन में क्या नया?
इन हुंडई एसयूवी के एडवेंचर एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिसमें ब्लैक्ड-आउट ग्रिल और बंपर, स्किड प्लेट और अलॉय व्हील के लिए डार्क ट्रीटमेंट शामिल है. यह नए रेंजर खाकी शेड सहित कई मोनो-टोन और डुअल-टोन रंग स्कीम में उपलब्ध हैं. अंदर की बात करें तो इनमें सेज ग्रीन इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन और डुअल कैमरे के साथ डैशकैम जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं.


इंजन और गियरबॉक्स
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 113बीएचपी और 144 एनएम जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और आईवीटी (सीवीटी) के साथ जोड़ा गया है. Alcazar में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (158bhp) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp) मिलता है. दोनों इंजनों को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स