Jeep Compass: 2000cc इंजन वाली दमदार SUV लॉन्च, 4X4 का भी फीचर, जान लीजिए कीमत
Advertisement
trendingNow11297312

Jeep Compass: 2000cc इंजन वाली दमदार SUV लॉन्च, 4X4 का भी फीचर, जान लीजिए कीमत

New SUV launch in india: बाजार में एक नई एसयूवी लॉन्च हुई है. इस गाड़ी में 2000 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है. फीचर्स के रूप में 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग्स, 4X4 की सुविधा मिल जाती है. 

Jeep Compass: 2000cc इंजन वाली दमदार SUV लॉन्च, 4X4 का भी फीचर, जान लीजिए कीमत

Jeep Compass 5th Anniversary Edition: जीप इंडिया देश में पांच साल पूरे होने का जश्न मना रही है. इस मौके पर कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUV जीप कंपास का 5th एनिवर्सरी एडिशन (Jeep Compass 5th Anniversary Edition) लॉन्च किया है. इसमें एक स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिए कई एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 5वीं एनिवर्सरी बैजिंग और व्हील को एक नया कलर दिया गया है. फीचर्स के रूप में 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग्स, 4X4 की सुविधा मिल जाती है. कंपनी ने एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है, और इसकी कीमत का जल्द ही ऐलान किया जाएगा. 

ऐसा है लुक
कंपास के एनिवर्सरी एडिशन में ग्रेनाइट क्रिस्टल फिनिश के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसमें न्यूट्रल ग्रे एक्सेंट बैजिंग वाले मिरर और न्यूट्रल ग्रे रिंग के साथ नई ग्लॉस ब्लैक ग्रिल भी मिलती है. बाहर के साथ अंदर भी 5वीं एनिवर्सरी बैजिंग देखने को मिल जाती है. अंदर की तरफ लेदर सीट्स में लाइट टंगस्टन एक्सेंट स्टिचिंग है.

fallback

इंटीरियर और फीचर्स
5वीं एनिवर्सरी एडिशन कम्पास टॉप वेरिएंट पर आधारित नहीं है, फिर भी इसमें फीचर्स की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. इसमें डुअल-पैनरमिक सनरूफ, ऑटो एलईडी हेडलैंप, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट, 10.2-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 360-डिग्री व्यू कैमरा जैसी फीचर्स की कमी खलती है. 

इंजन और ट्रांसमिशन
जीप कंपास को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ पेश कर रही है. 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल को 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटो से जोड़ा गया है, जबकि 2-लीटर डीजल को 6-स्पीड मैनुअल मिलता है. डीजल इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक का इस्तेमाल करके 4WD के साथ भी पेश किया जाता है. कारदेखो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एसयूवी की कीमत 25.24 लाख रुपये से शुरू होकर 28.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news