Kia EV6: किआ इंडिया ने पिछले साल जून में ऑल-इलेक्ट्रिक ईवी6 को 59.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. भारत में इसे सीबीयू के रूप में आयात किया जा रहा है.
Trending Photos
Kia EV6 Price Hike: किआ इंडिया ने पिछले साल जून में ऑल-इलेक्ट्रिक ईवी6 को 59.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. भारत में इसे सीबीयू के रूप में आयात किया जा रहा है. देश में यह किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार है. अब इसकी कीमत में बढ़तरी की गई है. ऑल-इलेक्ट्रिक किआ ईवी6 अब 1 लाख रुपए महंगी हो गई है. पहले इसका GT Line RWD वेरिएंट 59.95 लाख रुपये का आता था, जो अब 1 लाख रुपये महंगा होकर 60.95 लाख रुपये का हो गया है. वहीं, GT Line AWD वेरिएंट 64.95 लाख रुपये का आता था, जो अभी महंगा होकर 65.95 लाख रुपये का हो गया है. यानी, अब इसकी प्राइस रेंज 60.95 लाख रुपये से 64.95 लाख रुपये हो गई है. यह सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.
किआ ईवी6 कार के बारे में
यह 5-सीटर कार है, जो दो वेरिएंट- जीटी लाइन रियर-व्हील-ड्राइव और जीटी लाइन ऑल-व्हील-ड्राइव में आती है. इसमें 77.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक मिलता है. किआ का दावा है कि यह 708KM तक की रेंज दे सकती है. इसका सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 229 पीएस पावर और 350 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 325 पीएस पावर और 605 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है. किया ईवी6 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आई4, हुंडई आयनिक5 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज जैसी कारों से है.
इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए ड्यूल कर्व्ड 12.3-इंच डिस्ले मिलती है. कार में 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, सनरूफ, आठ एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. कार में एडीएएस भी दिया गया है, जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट सहित ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं