Auto Updates: Ather 450X 2022 गजब का स्कूटर हुआ लॉन्च, बस इतनी है कीमत; यहां पढ़ें ऑटो सेक्टर से जुड़ी बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow11264031

Auto Updates: Ather 450X 2022 गजब का स्कूटर हुआ लॉन्च, बस इतनी है कीमत; यहां पढ़ें ऑटो सेक्टर से जुड़ी बड़ी खबरें

Auto News: भारत में ऑटो इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है. लगातार नए ऑटो प्रोडक्ट भारतीय बाजार में आ रहे हैं. तमाम घरेलू और विदेशी वाहन निर्माता कंपनियों की नजर भारतीय बाजार पर है. ऐसे में हम आपके लिए ऑटो सेक्टर से जुड़ी लाइव अपडेट्स लेकर आए है.

 

Auto Updates: Ather 450X 2022 गजब का स्कूटर हुआ लॉन्च, बस इतनी है कीमत; यहां पढ़ें ऑटो सेक्टर से जुड़ी बड़ी खबरें
LIVE Blog

Auto Latest Updates: भारतीय ऑटो इंडस्ट्री और बड़ी होती जा रही है. यहां लगातार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जा रहे हैं. इस महीने भी कई वाहन लॉन्च हो चुके हैं और अगले महीने भी कई वाहन लॉन्च होने के लिए पाइपलाइन में हैं. चो चलिए, आपको ऑटो सेक्टर से जुड़ी लाइव अपडेट्स देते हैं. Zee News Hindi के इस Live Blog में आप ऑटो सेक्टर से जुड़ी तमाम खबरें रियल टाइम अपडेट के साथ जानेंगे...

 

19 July 2022
17:20 PM

2022 Ather 450X: लॉन्च हुआ बिना पेट्रोल के सरपट-सरपट दौड़ने वाला गजब का स्कूटर; बस इतनी है कीमत

एथर एनर्जी ने भारत में नया एथर 450X लॉन्च कर दिया है, यह जेन 3 एथर 450X है. इसकी कीमत 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है. यह एक्स-शोरूम, नई दिल्ली कीमत है. यह पुराने मॉडल के मुकाबले 1,000 रुपये अधिक है. बेंगलुरु में नए एथर 450X की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये है. नया 2022 एथर 450X बेहतर राइडिंग रेंज और नए फीचर्स के साथ लाया गया है. 

16:33 PM

Tata Nexon XS+: 10 लाख से कम में  Tata लाई ये कार, इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन

टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन (Tata Nexon) का नया वैरिएंट XS+(S) लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि कंपनी ने इसे XM (S) और XZ+ ट्रिम्स के बीच में रखा है. वैसे तो Tata Nexon के बेसिक वैरिएंट की कीमत 7.59 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन इसकी एक्स शोरूम प्राइस 9.75 लाख रुपये है.

15:58 PM

Hyundai Venue का ये मॉडल है 8 लाख रुपये से भी सस्ता, यहां जानें हर वेरिएंट की कीमत

-1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual VENUE - E की कीमत 753,100 रुपये
-1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual VENUE - S की कीमत 870,400 रुपये
-1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual VENUE - S(O) की कीमत 950,200 रुपये
-1.0 l Turbo GDi Petrol IMT VENUE - S(O) की कीमत 999,900 रुपये
-1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual VENUE - SX की कीमत 1,069,500 रुपये
-1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual VENUE - SX Dual Tone की कीमत 1,084,500 रुपये
-1.0 l Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT VENUE - S(O) की कीमत 1,096,700 रुपये
-1.0 l Turbo GDi Petrol IMT VENUE - SX(O) की कीमत 1,192,000 रुपये
-1.0 l Turbo GDi Petrol IMT VENUE - SX(O) Dual Tone की कीमत 1,207,000 रुपय

15:22 PM

Maruti Suzuki Jimny: Mahindra Thar को टक्‍कर दे सकती है Suzuki की ये धांसू SUV? भारत आई तो मचा देगी तहलका!

नई सुजुकी जिम्नी एलडब्ल्यूबी वर्जन, 3-दरवाजे Sierra लाइफस्टाइल एसयूवी पर आधारित है, जो चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. नए मॉडल का फ्रंट काफी हद तक Sierra के जैसा दिखाई देगा. हालांकि, इसमें सुजुकी की नई ग्रिल और हेडलैंप सेट-अप मिलेगा. अधिकांश बदलाव साइड में किए गए हैं. नई Suzuki Jimny LWB में बॉक्सी स्टाइल को जारी रखा गया है.

 

13:57 PM

Maruti Grand Vitara से जुड़ी ये है 5 बड़ी बातें, कल होगी भारत में लॉन्च; क्रेटा को देगी टक्कर

बहुप्रतीक्षित मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी आखिरकार भारत में अपनी शुरुआत के लिए तैयार है. इसे बुधवार को पेश किया जाएगा. इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट का भुगतान करके नई ग्रैंड विटारा को ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, इसकी कीमतों का ऐलान अगस्त 2022 में किया जा सकता है.

13:22 PM

TVS NTORQ 125: पहली बार सामने आईं हीरो के नए स्कूटर की तस्वीरें, Activa 125 को देगा टक्कर

हीरो मोटोकॉर्प इस समय भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर ब्रांड है. जून 2022 में हीरो स्प्लेंडर भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है. यह नया स्कूटर Hero के वर्तमान पोर्टफोलियो के स्कूटरों की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और शार्प डिज़ाइन के साथ आएगा. इसके अगले हिस्से पर एक्टिवा, जुपिटर और एक्सेस के हैंडलबार पर दिखने वाले एलईडी हेडलाइट सेटअप की तरह नहीं बल्कि NTorq, RayZR और Avenis की तरह दिखने वाले एलईडी हेडलाइट सेटअप मिलेगा.

12:45 PM

BMW Electric Scooter: 15 से 18 लाख रुपये हो सकती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत! फिर भी मिलेगी सिर्फ जरा सी रेंज

जर्मन ब्रांड का लक्ष्य शायद अपनी सभी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों को भारतीय बाजार में लाना है. बीएमडब्ल्यू स्कूटर की बात करें तो पिछले साल बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी मैक्सी-स्कूटर को भारत में लॉन्च किया गया, इसकी कीमत 10.40 लाख रुपये है.

11:49 AM

Force Gurkha SUV: महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर देती है Force की ये धाकड़ SUV, कीमत भी है कम

महिंद्रा थार के साथ ही Gurkha SUV की भारत में अच्छी-खासी डिमांड है क्योंकि ये दमदार होने के साथ ही बेहद ही स्टाइलिश भी है. अगर आप थार के अलावा कोई ऑफ-रोड एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास फोर्स मोटर्स की 4X4 ऑफ-रोड एसयूवी गुरखा Gurkha का भी ऑप्शन मौजूद है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो ग्राहक इसे 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में परचेज कर सकते हैं. 

11:29 AM

Yamaha RX100 फिर होगी लॉन्च! सामने आई दिलों की धड़कन बढ़ा देने वाली ये बड़ी जानकारी

बिजनेसलाइन को दिए एक साक्षात्कार में यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने खुलासा किया कि यामाहा ने अब तक किसी भी उत्पाद पर प्रतिष्ठित RX100 मॉनीकर का इस्तेमाल नहीं किया है क्योंकि इसे लेकर भविष्य के लिए उनकी योजना है. उनका यह बयान इशारा करता है कि RX100 वापस आ सकती है. लेकिन, एक बड़ी बात यह है कि पुरानी Yamaha RX100 को वापस नहीं ला सकती क्योंकि यह टू-स्ट्रोक इंजन पर आधारित थी, जो कभी भी कड़े BS6 उत्सर्जन मानदंडों पर खरा नहीं उतर सकता है. ऐसे में इसके इंजन में बदलाव किया जा सकता है. डिजाइन भी अपडेट हो सकता है.

10:52 AM

Maruti Suzuki S Presso: Maruti ने चुपके से लॉन्च कर दी ये सस्ती SUV, 5 लाख रुपये से भी कम कीमत; 25km से ज्यादा का माइलेज

मारुति सुजुकी ने नई एस-प्रेसोज लॉन्च कर दी है. इसमें नेक्स्ट जेन के-सीरीज 1.0L डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है. इसमें Idle-स्टार्ट-स्टॉप तकनीक भी दी गई है. नई एस-प्रेसो का Vxi(O) और Vxi+(O) AGS वेरिएंट 25.30 किमी/लीटर, Vxi और Vxi+ MT वेरिएंट 24.76 किमी/लीटर और Std तथा Lxi MT वेरिएंट 24.12 किमी/लीटर की बढ़ी हुई ईंधन दक्षता दे सकता है.

 

10:30 AM

Ather 450X 2022: बूंदभर भी पेट्रोल नहीं होगा खर्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 146 किमी

बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी मंगलवार को ऑल-न्यू जेन-3 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. नया मॉडल, मौजूदा मॉडल को रिप्लेस करेगा. नए 2022 एथर 450X के बड़े 3.66kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है. 2022 एथर 450X एक बार चार्ज करने पर 146 किमी की रेंज दे सकता है. दूसरी सेटिंग में इलेक्ट्रिक रेंज 108km होगी. इलेक्ट्रिक स्कूटर का मौजूदा मॉडल 2.6kW बैटरी पैक के साथ आता है.

10:28 AM

Maruti Alto 2022: ऑल्टो का डिजाइन हुआ लीक, जानिए खूबियां 

अगली पीढ़ी की मारुति सुजुकी ऑल्टो की तस्वीरें लीक हुई हैं. दरअसल, कार को टीवीसी शूट के दौरान स्पॉट किया गया है, जहां से उसकी तस्वीरें लीक हुईं.  उम्मीद की जा रही है कि मारुति वही 796cc, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन पेश करेगी, जो 47 बीएचपी पावर और 69 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. इस मोटर को मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. नई ऑल्टो को नए 1.0-लीटर K10C NA पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो 66 बीएचपी पावर और 89 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है.

 

Trending news