Mahindra की ये कार रॉकेट की स्पीड से बिकी! सीधा 188% का उछाल, एक साथ बैठ पाएंगे 7 लोग
Mahindra Best Selling Car: महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कारों की बात करें तो कंपनी की एक SUV ने बिक्री में उछाल दर्ज किया है. जहां काफी समय से मारुति बोलेरो महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कार थी, वहीं इस बार लिस्ट में बदलाव देखा गया है.
Mahindra Best SUV in india: भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी पहले पायदान पर बनी हुई है. वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर हुंडई व टाटा मोटर्स काबिज हैं. दिग्गज कंपनी महिंद्रा ग्राहकों के शानदार रेस्पॉन्स की बदौलत चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है. कंपनी ने जनवरी 2023 में कुल 33,040 कारों की बिक्री की है. यह जनवरी 2022 में बेची गई 19,860 कारों की तुलना में 66 प्रतिशत की वृद्धि है. महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कारों की बात करें तो कंपनी की एक SUV ने बिक्री में उछाल दर्ज किया है. जहां काफी समय से मारुति बोलेरो महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कार थी, वहीं इस बार लिस्ट में बदलाव देखा गया है.
इस SUV ने मचाया तहलका!
महिंद्रा स्कॉर्पियो पिछले महीने कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. इसने बोलेरो को पछाड़ा है. स्कॉर्पियो (एन + क्लासिक) की बिक्री पिछले महीने में 8,715 यूनिट रही, जो जनवरी 2022 में बेची गई 3,026 इकाइयों की तुलना में 188 प्रतिशत अधिक है. इसी तरह दिसंबर 2022 में बेची गई 7,003 यूनिट्स की तुलना में मासिक बिक्री में भी 24 प्रतिशत का सुधार हुआ. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 12.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
बाकी कारों की लिस्ट
Mahindra Bolero कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसकी बिक्री में भी सुधार हुआ है. पिछले महीने इसकी बिक्री 8,574 यूनिट की रही, जो जनवरी 2022 में बेची गई 3,506 यूनिट्स की तुलना में 145 प्रतिशत अधिक है. इसकी मासिक बिक्री में 17 फीसदी का सुधार हुआ है.
बाकी कारों की बात करें तो जनवरी 2023 में 5,787 यूनिट की बिक्री के साथ नंबर 3 पर XUV700 रही है. जबकि चौथे पायदान पर XUV300 है. जनवरी 2023 में इसकी बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 5,390 यूनिट हो गई.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे