Tata को अब 'टाटा बाय-बाय' न कह दें लोग! 10 फरवरी को Mahindra ला रही ये 5 इलेक्ट्रिक कारें
Mahindra Electric SUV: महिंद्रा बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज का प्रोडक्शन लाइन में जाने वाला पहला मॉडल XUV.e8 होगा. इसे दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाना है.
Trending Photos

Mahindra Upcoming Electric SUVs: महिंद्रा ने पिछले साल अगस्त में यूनाइटेड किंगडम में न्यू बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट कारों को शोकेस किया था. कंपनी ने XUV.e और BE सब-ब्रांड्स के तहत 5 नई इलेक्ट्रिक SUV शोकेश की थीं. यूके के ऑक्सफोर्डशायर में स्थित महिंद्रा के एमएडीई (महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप) डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन की गई नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज को 10 फरवरी को भारत में शोकेश किया जाना है. इनमें XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 मॉडल शामिल हैं. इन्हें हैदराबाद में भारत में पहले फॉर्मूला ई रेस सप्ताहांत से एक दिन पहले प्रदर्शित किया जाएगा. बता दें कि महिन्द्रा की रेसिंग फैक्टरी टीम ने फॉर्मूला ई की शुरूआत से ही भारत का प्रतिनिधित्व किया है.