Maruti Brezza Black Edition: मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले अपनी एरिना आउटलेट की कारों को ब्लैक एडिशन में लॉन्च किया है. ब्लैक कलर के साथ शोरूम पहुंचने वाली पहली कार मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Brezza) है. यानी ग्राहकों के पास अब ब्लैक एडिशन में मारुति ब्रेजा खरीदने का ऑप्शन है. यह स्पेशल एडिशन इस कार के टॉप ZXi और ZXi+ वेरिएंट पर बेस्ड है. इसके अलावा हाल ही में लॉन्च किया गया CNG मॉडल भी ब्लैक कलर में शामिल है. बाकी कलर्स के मुकाबले काफी यूनीक फील देने के बावजूद कंपनी ने ब्रेजा के ब्लैक एडिशन की कीमत बाकी कलर्स के जितनी ही रखी है. इसकी कीमत 10.95 लाख रुपये से शुरू होकर 13.88 लाख रुपये तक जाती है. आपको बता दें कि फरवरी महीने में टाटा नेक्सन को पीछे छोड़ते हुए ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लैक एडिशन के फीचर्स
ब्रेज़ा ब्लैक एडिशन के ZXi और ZXi+ वेरिएंट में ऑल-ब्लैक फ्रंट ग्रिल, डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लोटिंग एलईडी डीआरएल, ब्लैक क्लैडिंग और साइड मोल्डिंग और ब्लैक फिनिश के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. SUV के अंदर, डुअल-टोन कलर स्कीम और डिजिटल TFT MID के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, साथ ही ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, क्रूज़ कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप फीचर है. 


ZXi+ ट्रिम Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले यूनिट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल के साथ आता है. सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक 360 डिग्री कैमरा है.


Maruti Brezza CNG
कंपनी ने कुछ समय पहले ही ब्रेजा को सीएनजी ऑप्शन में लॉन्च किया है. ब्रेजा एस-सीएनजी चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है: LXi S-CNG, VXi S-CNG, ZXi S-CNG और ZXi S-CNG डुअल टोन. इनकी कीमत क्रमश: 9.14 लाख रुपये, 10.49 लाख रुपये, 11.89 लाख रुपये और 12.05 लाख रुपये है. सीएनजी मॉडल नियमित पेट्रोल वेरिएंट के समान फीचर्स के साथ आते हैं.


कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे