Creta और Punch का जादू पड़ जाएगा फीका! टक्कर देने 20 July को आने वाली हैं ये 2 कारें
Advertisement

Creta और Punch का जादू पड़ जाएगा फीका! टक्कर देने 20 July को आने वाली हैं ये 2 कारें

Upcoming Cars: 20 जुलाई को दो बड़ी कारें आने वाली हैं, जिनमें मारुति सुजुकी की मिड-साइज एसयूवी और सिट्रॉन सी3 प्रीमियम हैचबैक शामिल हैं.

Creta और Punch का जादू पड़ जाएगा फीका! टक्कर देने 20 July को आने वाली हैं ये 2 कारें

Upcoming Cars On 20th July: 20 जुलाई को दो बड़ी कारें आने वाली हैं, जिनमें मारुति सुजुकी की मिड-साइज एसयूवी और सिट्रॉन सी3 प्रीमियम हैचबैक शामिल हैं. मारुति सुजुकी की नई एसयूवी बाजार में हुंडई क्रेटा जैसी बी सेगमेंट की एसयूवी को टक्कर देगी और सिट्रॉन सी3 का मुकाबला टाटा पंच जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा. तो चलिए, आपको आने वाली Maruti Vitara और Citroen C3 के बारे में बताते हैं.

नई मारुति एसयूवी

रिपोर्ट्स के अनुसार, नई मारुति एसयूवी का नाम विटारा होने वाला है, जिसे 20 जुलाई 2022 को पेश किया जाएगा. हालांकि, इसकी कीमतों का खुलासा अगस्त या सितंबर के महीने में किया जा सकता है. अभी सिर्फ इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी जाएगी. भारत में यह मारुति की ऐसी पहली कार होने वाली है, जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा.

एसयूवी अपने प्लेटफॉर्म, फीचर्स, कंपोनेंट्स और इंजन को नए टोयोटा अर्बन क्रूजर हायरडर के साथ साझा करेगी. फीचर्स की बात करें तो मारुति विटारा में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, लेदर स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और लेदर सीट्स मिलेंगी.

सिट्रॉन सी3 

Citroen की नई प्रीमियम हैचबैक को दो ट्रिम्स- Live और Feel में पेश किया जाएगा. खरीदारों के पास चुनने के लिए दो इंजन विकल्प- 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (82PS और 115Nm) और 1.2L टर्बो पेट्रोल (110PS और 190Nm) होंगे. टर्बो पेट्रोल इंजन 19.4kmpl और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट 19.8kmpl तक का माइलेज दे सकता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news