Maruti Suzuki Wagon R Rivals: मारुति सुजुकी वैगनआर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. बीते अगस्त महीने के दौरान यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है जबकि उससे पहले अलग-अलग महीनों के दौरान यह कई बार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रह चुकी है. मारुति सुजुकी वैगनआर को ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन, ऐसे भी काफी लोग होंगे, जिन्हें मारुति सुजुकी वैगनआर पसंद नहीं होगी और वह इसके मुकाबले की कोई अन्य कार खरीदने के लिए ऑप्शंस तलाश रहे होंगे. अगर आप इन लोगों में शामिल हैं तो आज हम आपको ऐसी 4 कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो मारुति सुजुकी वैगनआर का विकल्प हो सकती हैं. इनमें से एक मारुति का ही दूसरा मॉडल है, जिसका माइलेज 35 किलोमीटर तक का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Suzuki Celerio


सेलेरियो की कीमत करीब 5.25 लाख रुपये से शुरू होकर लगभग 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल मिलता है. इसका सीएनजी वर्जन भी आता है, जो 35 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करता है.


Tata Punch


टाटा पंच की कीमत करीब 5.93 लाख रुपये से शुरू होकर लगभग 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन मिलता है. हाल ही में टाटा ने पंच कैमो एडिशन को भी लॉन्च किया है.


Tata Tiago


टाटा टियागो की कीमत करीब 5.40 लाख रुपये से लगभग 7.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसके सीएनजी वर्जन की कीमत 6.30 लाख से 7.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86पीएस/113एनएम) मिलता है. सीएनजी पर 73 पीएस पावर मिलती है.


Citroen c3


सिट्रोएन सी3 की कीमत लगभग 5.71 लाख रुपये से करीब 8.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (82पीएस/115एनएम) और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (110पीएस/190एनएम) का ऑप्शन मिलता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर