Trending Photos
गाइकिंडो इंडोनेशिया ऑटो शो की शुरुआत हो चुकी है और यहां ह्यून्दे ने 2022 क्रेटा फेसलिफ्ट से पर्दा हटा लिया है. नई ह्यून्दे क्रेटा का अगला हिस्सा, केबिन और पिछला हिस्सा देखने को मिला है जिससे साफ होता है कि भारत में जल्द लॉन्च की जाने वाली क्रेटा का लुक भी लगभग ऐसा ही होगा. SUV की अगली ग्रिल पर क्रोम फिनिश दिया गया है, क्रेटा के साथ आड़ी आउटलाइन मिली हैं जो बंपर तक जाती हैं. ह्यून्दे की ओर से क्रेटा इस समय सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. आप जब इस नई कार को पहली बार देखेंगे तो आपको निश्चित तौर पर ह्यून्दे टूसॉन की याद आएगी.
ह्यून्दे क्रेटा SUV में आड़ी पट्टियों के साथ चौड़ी ग्रिल लगी है जो इसे काफी आकर्षक बनाती है. इसके बाद एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी कार को बेहतर दिखाने में ग्रिल का पूरा साथ देते हैं. 2022 क्रेटा को बूमरैंग आकार के एलईडी हैडलैंप के अलावा पिछले हिस्से में एलईडी कॉम्बिनेशन लाइट्स दिए गए हैं. अगले बंपर पर फॉगलैंप्स की जगह कुछ हगराई पर दी गई है. कंपनी ने नई क्रेटा के साथ 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए हैं.
इंटीरियर पर नजर डालें तो क्रेटा फेसलिफ्ट के केबिन में पहले से ज़्यादा फीचर्स और बेहतर तकनीक दी गई है. केबिन में 10.25-इंच टीएफटी एलसीडी क्लस्टर मिला है जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है. इसके बाद पैनरमिक सनरूफ, बोस सराउंड साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, ब्लूलिंक तकनीक, एंबिएंट लाइटिंग और कई फीचर्स दिए गए हैं. इंडोनेशिया के मार्केट में कार 1.5-लीटर इंजन के साथ आई है जो 115 पीएस ताकत और 144 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन के साथ इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन सिस्टम मिला है. कंपनी ने एयसूवी के साथ ईको, कम्फर्ट, स्मार्ट और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड्स दिए हैं.
ये भी पढ़ें : कम बजट की ये 5 धाकड़ कारें फिट होंगी आपके बजट में, माइलेज में भी सभी जोरदार
सुरक्षा के लिहाज से भी SUV को काफी बेहतर बनाया गया है. नई ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ संभावित रूप से ऐडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम मिलेगा, इसके अंतर्गत ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट, रियर कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग जैसे फीचर्स शामिल हैं. भारतीय संदर्भ में देखें तो नई क्रेटा फेसलिफ्ट अगले साल के मध्य में कहीं लॉन्च की जाएगी और SUV को लगभग इसी अवतार में हमारे बाजार लाया जाएगा.