Advertisement
trendingPhotos1055595
photoDetails1hindi

अब सुनाई नहीं देगी डुकाटी सुपरबाइक की जानदार आवाज! कंपनी ने शुरू की मोटोई की टेस्टिंग

डुकाटी ने हाई परफॉर्मेंस के नए चैप्टर की शुरुआत कर दी है, डुकाटी मोटोई बाइक पेश कर दी गई है जिसे ट्रैक पर पहली बार टेस्ट करने के लिए मिसानो वर्ल्ड सर्किट मेक्रो सिमोनसेली लाया गया. ये इलेक्ट्रिक सुपरबाइक बोर्गो पानीगाले पर आधारित है और 2023 सीजन में कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ मोटोजीपी वर्ल्ड चैंपियनशिप के इलेक्ट्रिक मुकाबले में उतार सकती है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप का कोड-नेम वी21एल है जिसे डुकाटी की कोर टीम और डुकाटी आरएंडडी इंजीनियर्स ने मिलकर बनाया है.

डुकाटी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक

1/4
डुकाटी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक

डुकाटी ने बेहतरीन लुक के साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक की ट्रैक पर टेस्टिंग शुरू कर दी है.

ट्रैक पर टेस्टिंग शुरू

2/4
ट्रैक पर टेस्टिंग शुरू

मिसानो वर्ल्ड सर्किट मेक्रो सिमोनसेली पर इस इलेक्ट्रिक बाइक का परीक्षण किया गया है.

बोर्गो पानीगाले पर आधारित

3/4
बोर्गो पानीगाले पर आधारित

डुकाटी की ये नई इलेक्ट्रिक सुपरबाइक बोर्गो पानीगाले मोटरसाइकिल पर आधारित है.

रेस में लेगी हिस्सा!

4/4
रेस में लेगी हिस्सा!

डुकाटी 2023 मोटोजीपी वर्ल्ड चैंपियनशिप के इलेक्ट्रिक मुकाबले में मोटोई को उतार सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़