हार्ली-डेविडसन ने भारत में भले ही व्यापार बंद कर दिया हो, लेकिन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ अब भी देश में अपनी मौजूदगी दर्ज किए हुए है. आज हार्ली-डेविडसन भारत में अपनी बिल्कुल मोटरसाइकिल स्पोर्ट्सटर S लॉन्च करने वाली है जिसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी.
हार्ली-डेविडसन की ये मोटरसाइकिल दिखने में बहुत शानदार और आलीशान है.
हार्ली-डेविडसन ने इस मोटरसाइकिल के साथ बहुत दमदार 1250 सीसी का इंजन दिया है.
इस दमदार मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत भी जोरदार है जो 13 लाख रुपये है.
हार्ली-डेविडसन ने स्पोर्ट्सटर एस के पिछले हिस्से को भी दिखने में जानदार बनाया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़