Advertisement
trendingPhotos1682277
photoDetails1hindi

Mahindra Thar और Maruti Jimny में किसका डिजाइन ज्यादा भौकाली? इन 5 तस्वीरें से जानें

Thar Vs Jimny: महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी, दोनों बाजार में एक-दूसरे को टक्कर देंगी. लेकिन, क्या जिम्नी पहले से धाक जमाए बैठी महिंद्रा थार की जगह ले पाएगी? आइए, दोनों गाड़ियों के बारे में कुछ जानकारी हासिल करते हैं और साथ ही इनकी पांच तस्वीरें देखते हैं, जिनसे आप इनके डिजाइन और लुक्स का अंदाजा लगा सकें.

Thar Vs Jimny

1/5
Thar Vs Jimny

महिंद्रा थार की कीमत 9.99 लाख रुपये से 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. वहीं, मारुति जिम्नी की कीमतों का अभी ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, माना जा रहा है कि जिम्नी की कीमत भी 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी.

Thar Vs Jimny

2/5
Thar Vs Jimny

थार तीन इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) के साथ बाजार में उपलब्ध है. वहीं, जिम्नी केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (105पीएस/134.2एनएम) के साथ मिलेगी.

Thar Vs Jimny

3/5
Thar Vs Jimny

थार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है जबकि 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी ऑफर किया जाता है. वहीं, जिम्नी में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. इसमें आईडल इंजन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन होगा.

Thar Vs Jimny

4/5
Thar Vs Jimny

थार में फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव, दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं लेकिन जिम्नी में लो-रेश्यो गियरबॉक्स के साथ फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) सिस्टम ही उपलब्ध है, इसमें रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप नहीं मिलेगा.

Thar Vs Jimny

5/5
Thar Vs Jimny

थार में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और डिजिटल एमआईडी के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं. वहीं, जिम्नी में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़