Advertisement
trendingPhotos1463761
photoDetails1hindi

Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देती हैं ये 3 बाइक, इससे ज्यादा पावरफुल है इंजन

Royal Enfield Classic 350 Rivals: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिलों में से एक है. 350 सीसी बाइक सेगमेंट में इस मोटरसाइकिल की अपनी अलग पहचान है लेकिन मौजूदा समय में कई ऐसी मोटरसाइकिलें हैं, जो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के मुकाबले में आकर खड़ी हो गई है.

Royal Enfield Classic 350

1/5
Royal Enfield Classic 350

आज हम आपको ऐसी मोटरसाइकिलों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके लिए Royal Enfield Classic 350 का ऑप्शन (इंजन के आधार पर) हो सकती हैं. पहले आपको Royal Enfield Classic 350 के इंजन के बारे में बताते हैं, फिर बाकियों के बारे में बताएंगे.

Royal Enfield Classic 350

2/5
Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6,100rpm पर 20.2HP पावर और 4,000rpm पर 27NM आउटपुट जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है. इसका पावर Honda H’ness CB350, Benelli Imperiale 400 और Jawa 42 से कम है.

Honda H’ness CB350

3/5
Honda H’ness CB350

Honda H’ness CB350 में 348.36cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन है. Royal Enfield Classic 350 और इसके इंजन में सीसी का ज्यादा फर्क नहीं है. यह 5500rpm पर 21.1hp पावर और 3000rpm पर 30Nm टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है.

Benelli Imperiale 400

4/5
Benelli Imperiale 400

Benelli Imperiale 400 में 374cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन है. Royal Enfield Classic 350 के मुकाबले इसका इंजन बड़ा है. यह 6000rpm पर 21hp पावर और 3500rpm पर 29Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें भी 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है.

Jawa 42

5/5
Jawa 42

Jawa 42 में 293cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन है. Royal Enfield Classic 350 के मुकाबले इसका इंजन छोटा है लेकिन पावर ज्यादा देता है. यह 27.3hp पावर और 27Nm टॉर्क आउटपुट देता है. हालांकि, इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़