Advertisement
trendingPhotos1021019
photoDetails1hindi

7 लाख रुपये के भीतर आती हैं ये टॉप एसयूवी, फीचर्स और डिजाइन के मामले में भी जबरदस्त

Best Budget SUV: देश में बजट एसयूवी या कहें माइक्रो या कॉम्पैक्ट एसयूवी, मार्केट में इन कारों की जबरदस्त डिमांड है. दरअसल हैचबैक के दामों में अब कार कंपनियां एसयूवी वाला फीलिंग देने वाली कार लॉन्च कर रही हैं. आइए जानते हैं कि आप 6 से लेकर 7 लाख तक कौन कौन सी बजट एसयूवी कार मजा ले सकते हैं. 

टाटा पंच (Tata Punch)

1/5
टाटा पंच (Tata Punch)

टाटा मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. इसकी शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने कहा कि इस मॉडल को टाटा मोटर्स के भारत, ब्रिटेन और इटली के स्टूडियो में डिजाइन किया गया है. यह एक पूरी तरह नई श्रेणी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है.

 

रेनो काइगर (Renault Kiger)

2/5
रेनो काइगर (Renault Kiger)

रेनो काइगर भी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.  इसकी शुरूआती कीतम 5.45 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. काइगर के टॉप मॉडेल की कीमत 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)

3/5
निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)

निसान की इस कार की सेफ्टी रैंकिंग 4 है और यह भी काफी डिमांड में रहती है. कार की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने हाल में अपनी उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाया है. इस SUV की एक्स शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू होती है.

 

किआ सोनेट (KIA Sonet)

4/5
किआ सोनेट (KIA Sonet)

किआ सोनेट (KIA Sonet) भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है. इसके कई वेरिएंट भी हैं. इसकी शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये है.

 

हुंदई वेन्यू (Hyundai Venue)

5/5
हुंदई वेन्यू (Hyundai Venue)

हुंदई मोटर इंडिया की दमदार एसयूवी हुंदई वेन्यू की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है. ये एसयूवी अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए ऑटो सेक्टर में अपनी अलग पहचान बनाती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़