Advertisement
trendingPhotos1461270
photoDetails1hindi

Upcoming Cars: कार खरीदनी है? जनवरी में लॉन्च होने वाली हैं ये 5 शानदार गाड़ियां

Upcoming Cars In January 2023: ऑटो इंडस्ट्री के लिए साल 2022 काफी बेहतर रहा है. कई नई कारें बाजार में आई हैं और कारों की बिक्री भी अच्छी हुई है. अब 1 महीने के बाद नया साल आने वाला है और नए साल पर कई नई कारें बाजार में आएंगी. तो चलिए, आपको जनवरी 2023 में लॉन्च होने वाली 5 कारों के बारे में बताते हैं. इनमें टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, महिंद्रा एक्सयूवी400, मारुति बलेना क्रॉस, एमजी हेक्टर और सिट्रॉएन सी3 ईवी हैं.

TOYOTA INNOVA HYCROSS

1/5
TOYOTA INNOVA HYCROSS

TOYOTA INNOVA HYCROSS को हाल ही में पेश किया गया है. यह दो इंजन ऑप्शन- 2.0 लीटर एनए पेट्रोल (बिना हाइब्रिड वाली) और 2.0 लीटर पेट्रोल (हाइब्रिड) के साथ लाया जाएगा. इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाना है. इसका माइलेज 21.1kmpl.तक का होगा.

MAHINDRA XUV400

2/5
MAHINDRA XUV400

MAHINDRA XUV400 को सितंबर 2022 में पेश किया गया था और जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाना है. यह एक्सयूवी300 कॉम्पैक्ट एसयूवी पर बेस्ड है. इसमें 39.4kWh बैटरी पैक मिलेगा, जिसकी मदद से यह 456km तक की रेंज दे सकती है.

MARUTI

3/5
MARUTI

MARUTI एक नई कूपे एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है, जिसे BALENO CROSS नाम दिया जा सकता है. फिलहाल, इसका कोडनेम YTB है. इसे Auto Expo 2023 में पेश किया जा सकता है, जो जनवरी में होने वाला है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

MG HECTOR

4/5
MG HECTOR

नई MG HECTOR फेसलिफ्ट को 5 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे. एसयूवी में नई बड़ी और अग्रेसिव ग्रिल मिलेगी. इसके साथ ही, सेगमेंट में सबसे बड़ा 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा.

CITROEN C3 EV

5/5
CITROEN C3 EV

CITROEN C3 EV को भी जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है. यह सी3 हैचबैक पर बेस्ड होगी. इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़