Tata Nexon: अक्टूबर 2022 महीने के दौरान टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. यह एक बार फिर से एसयूवी सेगमेंट में लीडर बन गई. टाटा मोटर्स ने पिछले महीने नेक्सन की कुल 13,767 यूनिट्स की बिक्री की. चलिए, आपको इसके बारे में बताते हैं.
हाल ही में Tata Nexon की कीमत में इजाफा हुआ था, जिसके बाद इसकी प्राइस रेंज 7.70 लाख रुपये से 14.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच पहुंच गई. इसकी कीमत में 18,000 रुपये तक की बढ़ोतरी (वेरिएंट के आधार पर) हुई थी.
टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन आते हैं. इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (110PS/170NM) और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन (110PS/260NM) का ऑप्शन मिलता है.
इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. एआरएआई के अनुसार, टाटा नेक्सन (डीजल) 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर और टाटा नेक्सन (पेट्रोल) 17.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.
इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले), सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट्स, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर ऑफर किए जाते हैं.
पैसेंजर सेफ्टी के मामले में यह बहुत आगे है. इसे ग्लोबल एनकैप ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. बाजार में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, किया सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से रहता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़