Suzuki Alto Lapin LC Revealed: कार निर्माता सुजुकी ने जापान में आधिकारिक तौर पर अपनी नई 2023 सुजुकी ऑल्टो लैपिन एलसी (2023 Suzuki Alto Lapin LC) को रिवील कर दिया है. फ्रेंच में लैपिन का मतलब खरगोश होता है, जो कार की पर्सनैलिटी को रिप्रजेंट करता है. यह कार अपनी तीसरी पीढ़ी में है और इसमें गोल हेडलाइट्स, बॉक्सी डिजाइन और स्टील व्हील्स के साथ बड़ा ही क्यूट दिखने वाला स्टाइल दिया गया है. नई ऑल्टो लैपिन एलसी में रेट्रो डिजाइन है, जो कार को ज्यादा अपीलिंग बनाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Suzuki Alto Lapin LC का डिजाइन


इसके इंटीरियर की बात करें तो इसे काफी सरल रखा गया है लेकिन इसके साथ ही इंटीरियर, फ्यूचरिस्टिक भी है, जिसमें डैश-माउंटेड गियर लीवर, फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, गोल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कम बटन और डुअल एयरबैग के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड है. गियर लीवर की पोजिशनिंग के कारण आगे बैठने वालों को ज्यादा जगह मिल पाती है और माइक्रो हैचबैक होने के बावजूद इसका केबिन बड़ा नजर आता है.


Suzuki Alto Lapin LC का इंजन 


Alto Lapin LC में 660cc, तीन-सिलेंडर इंजन है, जिसमें CVT गियरबॉक्स मिलता है. यह 62 bhp पावर जनरेट करता है. इसमें आपको फ्रंट व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिल सकता है क्योंकि मौजूदा मॉडल भी दोनों कॉन्फ़िगरेशन में आता है. बाहरी रंगों की बात करें तो इसमें लाइट ग्रीन, पेस्टल पिंक, बेज, ब्राउन और ब्लू शामिल हैं. बता दें कि सुजुकी ऑल्टो लैपिन को भारत में नहीं लाया जाएगा.


Suzuki Alto Lapin LC की कीमत!


इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 1,496,000 येन (करीब 8 लाख रुपये) से शुरू होती है. यह 2WD की कीमत है, 4WD की कीमत 1,597,200 येन (लगभग 9 लाख रुपये) से शुरू होती है. वहीं, 2023 Suzuki Alto Lapin LC की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है.


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर