Tata Cars Price Hike: टाटा की कारें और एसयूवी थोड़ी और महंगी होने वाली हैं क्योंकि वाहन निर्माता कंपनी इस साल चौथी बार कीमतों में वृद्धि करने वाली है. कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी पूरी पैसेंजर व्हीकल रेंज की कीमतों में 0.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. नई कीमतें 9 नवंबर, 2022 से लागू होंगी. पहले की तरह ही इस बार भी कीमतों में बढ़ोतरी का कारण इनपुट लागत बढ़ना बताया जा रहा है. कीमत में बढ़ोतरी मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी. वर्तमान में टाटा मोटर्स के भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में दस मॉडल हैं, जिनमें टियागो, टियागो ईवी, टिगोर, टिगोर ईवी, अल्ट्रोज़, पंच, नेक्सन, नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर 2022 में कंपनी अपनी चार लोकप्रिय कारों- Tiago, Tigor, Harrier और Safari पर 65,000 तक के ऑफर्स दे रही है. टाटा हैरियर पर 65,000 रुपये तक के सबसे ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिसमें 30000 रुपये तक की नकद छूट, 30000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है. बता दें कि हैरियर काजीरंगा और जेट एडिशन पर 30,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है जबकि अन्य सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है.


इसी तरह टाटा सफारी काजीरंगा और जेट एडिशन पर 30,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. एसयूवी के अन्य सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है. खरीदार 30,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं. टाटा टिगोर सेडान पर 38,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं, जिनमें 20,000 रुपये की नकद छूट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है. Tigor CNG पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है.


टाटा की एंट्री-लेवल हैचबैक टिगोर पर 33,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. इसके सभी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. साथ ही,  3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर