Tata Motors Net Profit In Jan-March 2023: घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors)का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ (Net Profit) 5,408 करोड़ रुपये रहा है. यह जानकारी टाटा मोटर्स की ओर से दी गई है. इससे पहले पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही (चौथी) में कंपनी को 1,033 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. इसके अलावा, टाटा मोटर्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,05,932 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च 2022 में 78,439 करोड़ रुपये थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहन विनिर्माता का एकल आधार पर शुद्ध लाभ समीक्षाधीन तिमाही में 2,696 करोड़ रुपये रहा, जो इससे एक वर्ष पहले 413 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 2,414 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इससे पिछले वर्ष में कंपनी को 11,441 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी का एकीकृत राजस्व 2021-22 में 2,78,454 करोड़ रुपये था, जिससे बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 3,45,967 करोड़ रुपये हो गया. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स भारत में पैसेंजर कारें, कमर्शियल व्हीकल, बसें और डिफेंस व्हीकल्स बनाती है. 


अप्रैल में घटी टाटा मोटर्स की थोक बिक्री
टाटा मोटर्स की थोक बिक्री अप्रैल में 4 प्रतिशत घटकर 69,599 यूनिट रह गई. अप्रैल 2022 में कंपनी ने 72,468 वाहन बेचे थे. वहीं, अगर सिर्फ घरेलू बाजार की बात करें तो यहां इसकी बिक्री अप्रैल में 4 प्रतिशत घटकर 68,514 यूनिट रह गई जबकि एक साल पहले के समान में यह आंकड़ा 71,467 यूनिट रहा था.


हाल ही में कंपनी ने बताया था कि बीते माह (अप्रैल में) उसकी यात्री वाहनों (PV) की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 47,107 यूनिट पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले समान महीने में 41,630 यूनिट रही थी. वहीं, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 27 फीसदी घटकर 22,492 यूनिट पर आ गई, जो अप्रैल 2022 में 30,838 यूनिट रही थी.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स