SUV Sales: 51% बढ़ी Tata Nexon की बिक्री लेकिन फिर भी इस 18% ग्रोथ वाली कार ने दे दी मात!
Advertisement
trendingNow11341541

SUV Sales: 51% बढ़ी Tata Nexon की बिक्री लेकिन फिर भी इस 18% ग्रोथ वाली कार ने दे दी मात!

Nexon Vs Brezza: मारुति सुजुकी ब्रेजा लाइनअप चार ट्रिम्स- LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आता है. ब्रेजा में 1.5L K15C पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.

SUV Sales: 51% बढ़ी Tata Nexon की बिक्री लेकिन फिर भी इस 18% ग्रोथ वाली कार ने दे दी मात!

Nexon Vs Brezza Sales: देश में एसयूवी कारों को डिमांड बढ़ रही है. मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन, दोनों ही देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में शामिल हैं. जुलाई 2022 में टाटा नेक्सन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी लेकिन अगस्त 2022 में इसका यह खिताब छिन गया और मारुति सुजुकी ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई. हालांकि, अगर साल दर साल आधार पर बिक्री में ग्रोथ परसेंटेज देखें तो वह टाटा नेक्सन का ज्यादा है. साल दर साल आधार पर टाटा नेक्सन की बिक्री 51% बढ़ी है जबकि मारुति सुजुकी ब्रेजा की बिक्री 18% बढ़ी है. 

यूनिट बिक्री पर नजर डालें तो अगस्त 2021 में टाटा नेक्सन की 10,006 यूनिट बिकी थीं और अगस्त 2022 में 15,085 यूनिट बिकी हैं. वहीं, मारुति सुजुकी ब्रेजा की अगस्त 2021 में 12,906 यूनिट बिकी थीं जबकि अगस्त 2022 में 15,193 यूनिट बिकी हैं. यानी, अगस्त 2022 में ही नहीं बल्कि अगस्त 2021 में भी नेक्सन के मुकाबले ब्रेजा ज्यादा बिकी थी. जबकि, आपको बता दें कि ब्रेजा सिर्फ एक ही 1.5 लीटर पेट्रोल के-सीरीज इंजन के साथ आती है और टाटा नेक्सन में डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. इसके साथ ही, नेक्सन में ईवी का ऑप्शन भी मिलता है.

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी ने जून में दूसरी पीढ़ी की ब्रेजा को लॉन्च किया था, इसे 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. लॉन्च होने से पहले से ही इसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी को नई 2022 मारुति ब्रेजा की अब तक 1 लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं. 

मारुति सुजुकी ब्रेजा लाइनअप चार ट्रिम्स- LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आता है. ब्रेजा में 1.5L K15C पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. इसके मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 7.99 लाख रुपये से 12.46 लाख रुपये के बीच है जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतें 10.96 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये तक जाती हैं. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news