Hyundai Exter Off Roading: भारतीय मार्केट में टाटा पंच एसयूवी (Tata Punch SUV) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में टाटा पंच को टक्कर देने के लिए हुंडई भी बाजार में एक नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. इसे हुंडई एक्स्टर (Hyundai Exter) नाम दिया गया है. इस एसयूवी को इंडिया में कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. माना जा रहा है कि यह कार इस साल के आखिरी तक लॉन्च हो सकती है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होकर 11 लाख रुपए तक जा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में इस कार की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें इसे बर्फ पर टेस्टिंग करते देखा जा सकता है. कंपनी इससे पहले कार के टीजर इमेज में भी इसकी ऑफरोडिंग क्षमताओं को दिखाने की कोशिश कर चुकी है. यानी सीधे तौर पर आप मान सकते हैं कि यह टाटा पंच को कड़ी टक्कर देने जा रही है. इस एसयूवी में कई ड्राइव मोड जैसे- ऑफरोड मोड, सिटी मोड आदि मिल सकते हैं. इसके अलावा ट्रेक्शन कंट्रोल का फीचर भी दिया जा सकता है.


इंजन और डायमेंशन
Hyundai Exter एक छोटी और सस्ती SUV है, जो कंपनी के प्रोडक्शन लाइनअप में वेन्यू से नीचे प्लेस की जाएगी. इस गाड़ी की लंबाई लगभग 3.8 मीटर होगी और इसे ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड किया जाएगा. इस कार को 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 83bhp पावर और 113.8Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. कार निर्माता इसे 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च कर सकता है, और इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाया जा सकता है.


Hyundai Exter के इंटीरियर का डिजाइन ग्रैंड i10 Nios हैचबैक और वेन्यू सबकॉम्पैक्ट SUV से प्रेरित हो सकता है. इस गाड़ी में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स होंगे. 


कंपनी ने नई एक्सटर एसयूवी का परीक्षण शुरू कर दिया है और इसकी तस्वीरें पहले से ही सामने आ चुकी हैं. इसके डिजाइन से जुड़ी कुछ जानकारियां उन्होंने साझा की हैं. नई एक्सटर एसयूवी के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स हुंडई कैस्पर मिनी एसयूवी से भी मिलते हैं. इसमें सर्कुलर फॉग लैंप्स, LED DRLs, स्प्लिट हेडलैंप्स और सिग्नेचर ग्रिल जैसे कुछ एक्स्टीरियर फीचर्स हो सकते हैं. इसके अलावा, अलॉय व्हील भी इसमें होंगे.


Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|