Tiago NRG CNG Price and Features: मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के बीच सीएनजी मॉडल्स को लेकर जंग चलती नजर आ रही है. ये दोनों ही कंपनियां लगातार अपने सीएनजी पोर्टफोलियो को बढ़ा रही हैं. मारुति सुजुकी ने एक दिन पहले ही अपनी ऑल्टो के10 का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया था. अब टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो एनआरजी कार का सीएनजी वर्जन उतार दिया है. Tata Motors ने Tiago NRG CNG को दो वेरिएंट- XT और XZ में पेश किया है. यह पेट्रोल वेरिएंट से करीब 90 हजार रुपये महंगी है. ग्राहक इन वेरिएंट्स को नजदीकी टाटा डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है कीमत
टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी (Tata Tiago NRG CNG) की कीमत 7.40 लाख रुपये से 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. बता दें कि टाटा टियागो का NRG वर्जन स्टैंडर्ड टियागो से ज्यादा स्टाइलिश नजर आता है. कंपनी स्टैंडर्ड टियागो को भी सीएनजी में बेचती है, जिनकी कीमत 6.35 लाख रुपये से 7.90 लाख रुपये के बीच है.  नई सीएनजी कार में 60 लीटर की सीएनजी टैंक दिया गया है. कंपनी की मानें तो टाटा टियागो एनआरजी को ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त बूट स्पेस मिलता है.


इंजन और पावर
Tata Tiago NRG CNG में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. पेट्रोल मोड में यह इंजन 86PS की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं CNG मोड में, आउटपुट 73PS पावर और 95Nm टॉर्क तक कम हो जाता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑफर किया जाता है. 


फीचर्स
टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी की फीचर लिस्ट टियागो एनआरजी जैसी ही है. इसमें एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है. इसके अलावा, इसमें स्टीयरिंग कॉलम के पास फ्यूल स्विच बटन और रियर में 'i-CNG बैजिंग' दी गई है. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर